स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
उत्तर : रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)
, 1995
महाकाल मंदिर
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 1995
इडेन गार्डेन्स
उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1995
चावल
उत्तर : देहरादून,
MPPCS (Pre)
, 1995
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है
उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)
, 1995
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानसून का निवर्तन इंगित होता है
उत्तर : साफ आकाश से; बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से; स्थल पर तापमान से बढ़ने से,
40th BPSC (Pre)
, 1995
टोक्यो, कैनबरा, न्यूयार्क तथा लंदन में से कौन पत्तन नगर नहीं है?
उत्तर : कैनबरा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995
पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है, जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का कारण है
भारत के अटॉर्नी जनरल मुख्य विधि सलाहकार हैं
उत्तर : भारत सरकार के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
MPPCS (Pre)
, 1995
लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके
उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा के कम से कम कितने सत्र बुलाया जाना चाहिए?
उत्तर : वर्ष में दो बार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा का नेता कौन है?
उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है
उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है
उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)
, 1995
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं
उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)
, 1995
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995
भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है
उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995