रज्जुक थे
उत्तर : मौर्य शासन में अधिकारी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
‘भाग’ एवं ‘बलि’ थे
उत्तर : राजस्व के स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 1996
गांधार कला शैली एक संश्लेषण है
उत्तर : भारतीय तथा यूनानी कला का,
UPPCS (Pre)
, 1996
कुषाण किस ओर से व्यापार करते थे
उत्तर : फारस की खाड़ी और लाल सागर से होकर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1996
कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?
उत्तर : सुश्रुत ,
IAS (Pre)
, 1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
गुप्तकालीन रजत मुद्राओं का क्या नाम दिया गया था
उत्तर : रूपक,
IAS (Pre)
, 1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
ह्नेनसांग की भारत में यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था
उत्तर : मथुरा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस वंश ने एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किया था?
उत्तर : राष्ट्रकूट,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2005
प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था?
उत्तर : सिंधु तथा झेलम,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थस्थल स्थित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 1996
राजवंशों में किसका उल्लेख संग साहित्य में नहीं हुआ है?
उत्तर : कदंब,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘मिलिंदपन्हों’ क्या है?
उत्तर : पाली ग्रंथ है,
UPPCS (Mains)
, 1996
पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था
उत्तर : 570 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 1996
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
मुस्लिम बादशाहों में किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1996
UPPCS (GIC)
, 2010
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली कौन लाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1996
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
उत्तर : शाहशुजा से,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जवाबित का संबंध किससे था?
उत्तर : राज्य कानून से ,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1997
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
41st BPSC (Pre)
, 1996
47th BPSC (Pre)
, 2005
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
उत्तर : पेशवा बाजीराव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
उत्तर : मुंगेर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?
उत्तर : बाबर और इब्राहिम लोदी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2012
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
उत्तर : किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
क्यों अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे?
उत्तर : स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?
उत्तर : पानीपत का प्रथम युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1996
अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वंदे मातरम’ के साथ किसने अपने को संबद्ध किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 1996