सफेद किट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है

उत्तर :

सरसों का

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

गेंहू पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं

उत्तर :

काला किट एवं स्म्ट

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

वित्तीय नीति का संबंध

उत्तर : कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित है,
MPPCS (Pre)1996

   

कंपनी कर वह है, जो लगता है

उत्तर : कंपनी की आय पर,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

एक 100 वॉट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है तो 5 रू. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा

उत्तर :

5 रु. (1 इकाई)

,
49th BPSC (Pre) 1996
RAS/RTS (Pre) 2012

   

कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, वह प्राप्त होती है

उत्तर :

आवृतवीजी पादप से

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

मरूस्थलीय पौधों की जडे़ लम्बी होती है, क्योंकि

उत्तर :

जडे़ं पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है

,
UPPCS (Pre)1996

   

कौन-सा रोग मच्छर के काटने से होता है?

उत्तर :

डेंगू

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?

उत्तर :

ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना

,
MPPCS (Pre)1996

   

अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?

उत्तर :

सेक्रेटिन

,
UPPCS (Pre)1996

   

कम्प्यूटर की भाषा है?

उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre) 1996

   

मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है

उत्तर :

पिट्यूटरी

,
UPPCS (Pre)1996

   

कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?

उत्तर :

लाख

,
UPPCS (Pre)1996

   

पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है

उत्तर :

किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक

,
MPPCS (Pre)1996

   

यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी

उत्तर :

50 सेमी.

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।

उत्तर :

36.89°C

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है

उत्तर :

एक समान तापमान को बनाए रखना

,
UPPCS (Pre)1996

   

टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है

उत्तर :

इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए

,
UPPCS (Pre)1996

   

ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि

उत्तर :

लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर परत लगाई जाती है

उत्तर :

रजत परत

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

गर्म रूधिर वाले जन्तु वे होते है जो शरीर के तापक्रम को

उत्तर :

हमेशा एक सा बनाये रखते है

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

किस तरंग की लम्बाई सबसे अधिक होती है

उत्तर :

रेडियों तरंग

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है

उत्तर :

आठ टांगे

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

मुद्रा प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है

उत्तर : ऊंची कीमतें ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

विकास केंद्रित उपागम अपनाया गया था

उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 1969-74) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)1996

   

गांधार कला शैली एक संश्लेषण है

उत्तर : भारतीय तथा यूनानी कला का,
UPPCS (Pre)1996

   

किस मूर्ति कला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?

उत्तर : गांधार मूर्ति कला,
IAS (Pre)1996

   

कुषाण किस ओर से व्यापार करते थे

उत्तर : फारस की खाड़ी और लाल सागर से होकर,
UP Lower Sub. (Pre)1996

   

कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?

उत्तर : सुश्रुत ,
IAS (Pre)1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

गुप्तकालीन रजत मुद्राओं का क्या नाम दिया गया था

उत्तर : रूपक,
IAS (Pre)1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

ह्नेनसांग की भारत में यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था

उत्तर : मथुरा,
41st BPSC (Pre) 1996

   

किस वंश ने एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किया था?

उत्तर : राष्ट्रकूट,
MPPCS (Pre)1996
UPPCS (Mains)2001
UPPCS (Pre)2005

   

प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था?

उत्तर : सिंधु तथा झेलम,
UPPCS (Pre)1996
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थस्थल स्थित है

उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)1996

   

राजवंशों में किसका उल्लेख संग साहित्य में नहीं हुआ है?

उत्तर : कदंब,
41st BPSC (Pre) 1996

   

विशाखदत्त थे

उत्तर : एक नाटककार,
IAS (Pre)1996

   

वाराहमिहिर थे

उत्तर : खगोल वैज्ञानिक,
IAS (Pre)1996

   

चरक थे

उत्तर : एक चिकित्सक,
IAS (Pre)1996

   

ब्रह्मगुप्त कौन थे

उत्तर : एक गणितज्ञ,
IAS (Pre)1996

   

‘मिलिंदपन्हों’ क्या है?

उत्तर : पाली ग्रंथ है,
UPPCS (Mains)1996

Showing 9,561-9,600 of 10,740 items.