भारत में लोकपाल और लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
उत्तर : गवर्नर,
45th BPSC (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?
उत्तर : अनुच्छेद 371,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘कामराज योजना’का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना ,
UPPCS (Pre)
, 1997
सफलतापूर्वक कार्य हेतु पंचायती राज को किस समूह की पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है
उत्तर : स्थानीय जनता की,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
मोतियों का द्वीप के नाम से जाना जाता है
उत्तर : बहरीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
तीव्रगामी रेलो के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश है
उत्तर : इंग्लैंड एवं फ्रांस ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : शहद के,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जोहान्सबर्ग विख्यात है
उत्तर : स्वर्ण खनन हेतु,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 1997
मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
उत्तर : खेतों में जिप्सम का उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है
उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)
, 1997
जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है
उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)
, 1997
भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है
उत्तर : 7 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1997
योजना अवकाश की अवधि का संबंध है
उत्तर : वर्ष 1966-69,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
BPSC (Pre)
, 2008
भारत सरकार ने किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था
उत्तर : वर्ष 1996-97 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 1997
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : मिथेन के
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं
उत्तर : कवक एंव शैवाल से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
साइक्लोट्रांन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : प्रोटॉन
UPPCS (Pre)
, 1997
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा
42nd BPSC (Pre)
, 1997
ईंधन नहीं है।
उत्तर : हीलियम
UPPCS (Pre)
, 1997
बहुचर्चित ‘बबल बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि
उत्तर : रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
विटामिन सी का रासायनिक नाम है
उत्तर : एस्कॉर्बिक अम्ल
42nd BPSC (Pre)
, 1997