ऋतु-प्रवास किया करते हैं
उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
उत्तर : ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
पिग्मीज निवासी हैं
उत्तर : अफ्रीका के,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
डेन्यूब नदी पर स्थित नगर है
उत्तर : विएना, बुडापेस्ट व बेलग्रेड,
MPPCS (Pre)
, 1997
गल्फ स्ट्रीम है
उत्तर : एक महासागरीय धारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
मोतियों का द्वीप के नाम से जाना जाता है
उत्तर : बहरीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
तीव्रगामी रेलो के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश है
उत्तर : इंग्लैंड एवं फ्रांस ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : शहद के,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जोहान्सबर्ग विख्यात है
उत्तर : स्वर्ण खनन हेतु,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 1997
मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
उत्तर : खेतों में जिप्सम का उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं?
उत्तर : उज्जैन- शाजापुर,
MPPCS (Pre)
, 1997
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)
, 1997
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)
, 1997
बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य है
उत्तर : कीमतें,
MPPCS (Pre)
, 1997
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)
, 1997
बहत (Baht) मुद्रा है
उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीरा सेठ समिति का संबंध था
उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है
उत्तर : 7 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1997
योजना अवकाश की अवधि का संबंध है
उत्तर : वर्ष 1966-69,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
BPSC (Pre)
, 2008
भारत सरकार ने किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था
उत्तर : वर्ष 1996-97 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 1997
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है
उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)
, 1997
जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है
उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)
, 1997
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
उत्तर : ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
उत्तर : एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
42nd BPSC (Pre)
, 1997