डेन्यूब नदी पर स्थित नगर है

उत्तर : विएना, बुडापेस्ट व बेलग्रेड,
MPPCS (Pre)1997

   

गल्फ स्ट्रीम है

उत्तर : एक महासागरीय धारा ,
42nd BPSC (Pre)1997
44th BPSC (Pre)2000

   

‘मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?

उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार,
UPPCS (Pre)1997

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)1997

   

शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त मूल अधिकार का वर्णन किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 30 में ,
UPPCS (Pre)1997
UPPCS (Mains)2015

   

कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचार) के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?

उत्तर : मौलिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)1997
UPPCS (Mains)2015

   

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधान सभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधान सभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) जनसंख्याय् से तात्पर्य किस वर्ष की जनसंख्या द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है?

उत्तर : 1971 जनगणना ,
IAS (Pre)1997

   

भारत सरकार की वरीयता सूची में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है?

उत्तर : भूतपूर्व राष्ट्रपति,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

भारतीय संविधान में केंद्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया गया है?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)1997

   

लोक सभा का कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है

उत्तर : प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा,
42nd BPSC (Pre)1997

   

भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

उत्तर : उप-राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)1997

   

भारत में किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है?

उत्तर : लोकसभा (80), राज्य सभा (31) उत्तर प्रदेश ,
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा हुई थी?

उत्तर : भारतीय संविधान के द्वारा ,
42nd BPSC (Pre)1997

   

सेवानिवृत्त होने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कहां वकालत कर सकते हैं?

उत्तर : किसी भी न्यायालय में नहीं,
UPPCS (Pre)1997

   

पश्चिम बंगाल के लिए लोक सभा में स्थान

उत्तर : 42,
UPPCS (Pre)1997

    लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

उत्तर : 1952 में ,
42nd BPSC (Pre)1997
Uttarakhand PCS (Pre)2005
MPPCS (Pre)2015

   

नौवीं लोक सभा कब भंग की गई?

उत्तर : 13 मार्च, 1991,
42nd BPSC (Pre)1997

   

भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए

उत्तर : फरवरी 1998,
42nd BPSC (Pre)1997

   

लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देख-रेख में कार्य करता है?

उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Pre)1997
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

लोकहित वाद (मुकदमें) की संकल्पना का उद्गम देश है

उत्तर : यू-एस-ए,
IAS (Pre)1997
UPPCS (Mains)2011

   

राज्य सभा का पदेन सभापति होता है

उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्चतम सदन के सदस्य हैं तो

उत्तर : वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे,
IAS (Pre)1997

   

भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है

उत्तर : साधारण विधेयक ,
UPPCS (Pre)1997

   

न्यायालय की अवमानना से क्या तात्पर्य है?

उत्तर : आदेशों की अवज्ञा, पालन न करना, अनादर सूचक शब्दों का प्रयोग,
IAS (Pre)1997

   

उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत कौन विषय आते हैं?

उत्तर : संवैधानिक अधिकार_ सांविधिक अधिकार_ मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)1997

   

तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है

उत्तर : कृष्ण विवर,
UPPCS (Pre)1997

   

वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है

उत्तर : चन्द्रशेखर सीमा,
UPPCS (Pre)1997

   

ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर,
UPPCS (Pre)1997

   

अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है

उत्तर : बाइट,
UPPCS (Pre)1997

   

यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए जब अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर है तो भारतीय मानक समय होगा

उत्तर : 6.30 बजे सुबह,
IAS (Pre)1997

   

मकर रेखा नहीं गुजरती है

उत्तर : बोलीविया से ,
UPPCS (Pre)1997

   

उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा

उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Pre)1997

   

नर्मदा-ताप्ती जलोढ़ निक्षेप हुई

उत्तर : अत्यंत नूतन काल में ,
IAS (Pre)1997

   

शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ

उत्तर : सेनोजोइक में,
42nd BPSC (Pre)1997

   

भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?

उत्तर : K2 गॉडविन ऑस्टिन (8,611 मीटर),
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2009

   

मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को कहते हैं

उत्तर : क्षुद्रग्रह,
IAS (Pre)1997

   

‘हेल बाप’ किसका नाम है

उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)1997

   

किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं?

उत्तर : उज्जैन- शाजापुर,
MPPCS (Pre)1997

   

बॉक्साइट अयस्क है

उत्तर : एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)1997

   

फरक्का नहर की जलवहन क्षमता

उत्तर : 40,000 क्यूसेक है,
IAS (Pre)1997

Showing 9,441-9,480 of 10,740 items.