पश्चिम बंगाल के लिए लोक सभा में स्थान
उत्तर : 42,
UPPCS (Pre)
, 1997
उत्तर : 1952 में ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
नौवीं लोक सभा कब भंग की गई?
उत्तर : 13 मार्च, 1991,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए
उत्तर : फरवरी 1998,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देख-रेख में कार्य करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
लोकहित वाद (मुकदमें) की संकल्पना का उद्गम देश है
उत्तर : यू-एस-ए,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2011
राज्य सभा का पदेन सभापति होता है
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है
उत्तर : साधारण विधेयक ,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में लोकपाल और लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
उत्तर : गवर्नर,
45th BPSC (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?
उत्तर : अनुच्छेद 371,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘कामराज योजना’का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना ,
UPPCS (Pre)
, 1997
सफलतापूर्वक कार्य हेतु पंचायती राज को किस समूह की पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है
उत्तर : स्थानीय जनता की,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत कौन विषय आते हैं?
उत्तर : संवैधानिक अधिकार_ सांविधिक अधिकार_ मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है
उत्तर : कृष्ण विवर,
UPPCS (Pre)
, 1997
वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
उत्तर : चन्द्रशेखर सीमा,
UPPCS (Pre)
, 1997
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : बाइट,
UPPCS (Pre)
, 1997
मकर रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : बोलीविया से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
उत्तर : सेनोजोइक में,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?
उत्तर : K2 गॉडविन ऑस्टिन (8,611 मीटर),
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009
‘हेल बाप’ किसका नाम है
उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)
, 1997
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समताप मण्डल में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं
उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
संसार का आर्द्रतम स्थान है
उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001