नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्वप्रसिद्ध था?
उत्तर : बौद्ध धर्म दर्शन,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है
उत्तर : देव और उसकी शक्ति का योग ,
UPPCS (Pre)
, 1997
वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
उत्तर : भागवतों ने,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : भागवत,
UPPCS (Pre)
, 1997
पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था?
उत्तर : ई-पू- छठवीं शताब्दी,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था?
उत्तर : श्रीलंका,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया?
उत्तर : मौर्यों ने,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘काव्य’ शैली की प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
उत्तर : काठियावाड़ के रुद्रदामन के,
UPPCS (Pre)
, 1997
गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
प्राचीन सांख्य दर्शन में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : कपिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीमांसा के प्रणेता थे
उत्तर : जैमिनी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 1997
कर्म का सिद्धांत संबंधित है
उत्तर : मीमांसा से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
उत्तर : नागर,
UPPCS (Pre)
, 1997
तोल्काप्यिम ग्रंथ संबंधित है
उत्तर : व्याकरण और काव्य से,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
उत्तर : अरिकामेडू,
UPPCS (Pre)
, 1997
धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : जयदेव ,
MPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : धन-प्राप्ति ,
UPPCS (Pre)
, 1997
दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, "राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
उत्तर : सुकरचकिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
उत्तर : तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : मिनहाज-उस-सिराज,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक हैं?
उत्तर : जियाउद्दीन बरनी,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताजुल मासिर के लेखक है?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Pre)
, 1997
तबकात-ए-नासिरी के लेखक है?
उत्तर : मिनहाजुद्दीन-सिराज ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009