कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है

उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

हरित क्रांति से अभिप्राय है

उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

कैगा नाभिकीय संयंत्र

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)1999

   

पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)1999

   

कोंकण रेलवे के विषय में कौन सा एक कथन सत्य नहीं हैं?

उत्तर : यह कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और केरल राज्यों से होकर गुजरती है,
IAS (Pre)1999

   

पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं

उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है

उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)1999

   

भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार

उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)1999

   

11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)1999

   

गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)1999

   

अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है

उत्तर : पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

वृहत ज्वार आता है

उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)1999

   

यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है

उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)1999

   

चिल्का झील जहां स्थित है, वह है

उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं

उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)1999

   

आम्र वर्षा संबंधित है

उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

र्तुंग्या कृषि की जाती है

उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं

उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

वेनेजुएला में किसे तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?

उत्तर : मरकैबो,
IAS (Pre)1999

   

कोयला के सम्बन्ध में सही है

उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)1999

   

पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)1999

   

दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं

उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)1999

   

कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?

उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता

उत्तर : भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय संविधान मान्यता देता है

उत्तर : धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को ,
IAS (Pre)1999

   

राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?

उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)1999
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)1999

   

प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई

उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)1999

   

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?

उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)1999
IAS (Pre)2001

   

भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है

उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)1998

   

भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?

उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)1998

   

भारतीय राष्ट्रपति के चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु है

उत्तर : पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ,
UP Lower Sub. (Pre)1998

   

भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?

उत्तर : भारत के मंत्रिमंडल सचिव ,
MPPCS (Pre)1998
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?

उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)1998

   

भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।

उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)1998
UPPCS (Mains)2003
MPPCS (Pre)2008

   

राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है

उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)1998

   

संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)1998

   

ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है

उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)1998

   

भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है

उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)1998

   

भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है

उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)1998
UPPCS (Mains)2004

Showing 9,121-9,160 of 10,740 items.