कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हरित क्रांति से अभिप्राय है
उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कैगा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 1999
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है
उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार
उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)
, 1999
11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है
उत्तर : पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
वृहत ज्वार आता है
उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है
उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)
, 1999
चिल्का झील जहां स्थित है, वह है
उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
आम्र वर्षा संबंधित है
उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
र्तुंग्या कृषि की जाती है
उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं
उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)
, 1999
प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई
उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1999
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2001
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपति के चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु है
उत्तर : पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?
उत्तर : भारत के मंत्रिमंडल सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।
उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है
उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है
उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004