मैकमोहन लाइन है

उत्तर : भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा ,
MPPCS (Pre)1999

   

जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है

उत्तर : महानदी,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

दक्षिणी भूूमध्य रेखीय, बेगुला, बाजीलियन व पेरूवियन धारा में से कौन शेष तीन से भिन्न है

उत्तर : पेरूवियन धारा,
RAS/RTS (Pre) 1999
Uttarakhand PCS (Pre)2000

   

अगुलहास धारा बहती है

उत्तर : हिन्द महासागर में,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है

उत्तर : नार्वे,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है

उत्तर : पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

वृहत ज्वार आता है

उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)1999

   

यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है

उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)1999

   

चिल्का झील जहां स्थित है, वह है

उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं

उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)1999

   

आम्र वर्षा संबंधित है

उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

र्तुंग्या कृषि की जाती है

उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं

उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

वेनेजुएला में किसे तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?

उत्तर : मरकैबो,
IAS (Pre)1999

   

कोयला के सम्बन्ध में सही है

उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)1999

   

पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)1999

   

दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं

उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)1999

   

कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?

उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?

उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था

उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)1999

   

इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है

उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)1999

   

सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं

उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है

उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?

उत्तर : शिवसमुद्रम,
45th BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Mains)2004

   

कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?

उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)1999

   

भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है

उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है

उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre) 1999
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?

उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)1999

   

बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

लौंग प्राप्त होता है

उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?

उत्तर : जंगल काटकर सूखने के लिए छोड़ना ,
MPPCS (Pre)1999

   

मक्का की फसल पकने की अवधि है

उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है

उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

हरित क्रांति से अभिप्राय है

उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

कैगा नाभिकीय संयंत्र

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)1999

   

पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)1999

   

कोंकण रेलवे के विषय में कौन सा एक कथन सत्य नहीं हैं?

उत्तर : यह कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और केरल राज्यों से होकर गुजरती है,
IAS (Pre)1999

   

पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं

उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है

उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)1999

   

भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार

उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)1999

Showing 9,041-9,080 of 10,740 items.