पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?
उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?
उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)
, 1999
महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा दिया गया है?
उत्तर : 1992 का 73वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?
उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)
, 1999
किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)
, 1999
भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम 1996 द्वारा निर्वाचित विधि में हुए हाल के संशोधनों में क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोषसिद्धि होने पर दोषसिद्धि की तिथि से 6 वर्षों के लिए संसद और राज्य विधानमंडलों के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का प्रावधान_ लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूति निक्षेप में वृद्धि की गई है_ चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर अब किसी निर्वाचन को प्रत्यादिष्ट नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)
, 1999
किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है
उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)
, 1999
जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है वह है
उत्तर : भूमध्य रेखा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मेराइनर क्या है?
उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है
उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2008
माउंट एटना है
उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है
उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था
उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है
उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है
उत्तर : वरर्वोयांस्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं
उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
स्वेज नहर जोड़ती है
उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
डियागो गर्सिया स्थित है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
MPPCS (Pre)
, 1999
मुंडा जनजाति मुख्यतः पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1999
ग्रेट बैरियर रीफ है
उत्तर : आस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
काला सागर में गिरने वाली नदी द्धय हैं
उत्तर : नीपर- डेन्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आन्तरिक सागर है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जिस महासागर से सारगैसो सम्बन्धित है, वह है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है
उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003