सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है
उत्तर : होलोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2008
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
सूर्य की किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
उत्तर : विटामिन ‘डी’,
MPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है?
उत्तर : कैसीन के साथ कैरोटीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे
उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)
, 1999
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)
, 1999
1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?
उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?
उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद और अनुुग्रह नारायण सिन्हा ,
UPPCS (Pre)
, 1999
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999