दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।

उत्तर :

यह नहीं देख सकते

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है

उत्तर :

उत्तल लेंस

,
43rd BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2010

   

एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?

उत्तर :

मेथेनॉल एवं पिरीडीन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है

उत्तर :

मिथेन

,
MPPCS (Pre)1999
UPPCS (GIC)2010

   

पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है

उत्तर :

मिट्टी

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया

उत्तर :

लैमार्क

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

x - किरण (एक्स-किरणें)

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

आयोडीन युक्त हॉर्मोन है

उत्तर :

थाइरॉक्सिन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है

उत्तर :

एक अमीनों अम्ल

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?

उत्तर :

यकृत

,
UPPCS (Pre)1999

   

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है

उत्तर :

16 सितंबर को

,
UPPCS (Pre)1999

   

विश्व पशु दिवस

उत्तर :

3 अक्टूबर को

,
UPPCS (Pre)1999

   

गति प्रेरक का कार्य होता है

उत्तर :

यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है

,
UPPCS (Pre)1999

   

पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है

उत्तर :

तना

,
RAS/RTS (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2006

   

तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?

उत्तर :

विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके

,
UPPCS (Pre)1999
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कौन सा एक फल है?

उत्तर :

भिण्डी

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

फ्यूज का सिद्धांत क्या है

उत्तर :

विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

हैलोजन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है

उत्तर :

टंगस्टन एवं सोडियम का

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

हाइड्रोफाइट कहतें है

उत्तर :

एक जलीय पौधे को

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है

उत्तर :

जल का प्रकाश अपघटन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

उत्तर :

चार्ल्स डार्विन

,
UPPCS (Pre)1999

   

टेलीफोन की खोज किसने की थी?

उत्तर :

ग्राहम बेल

,
UPPCS (Pre)1999

   

नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है

उत्तर :

नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है

,
UPPCS (Pre)1999

   

पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?

उत्तर :

11 मई, 1998

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है

उत्तर :

प्लीहा (तिल्ली)

,
MPPCS (Pre)1999

   

एन्थेफोबिया निम्न का डर है

उत्तर :

पुष्पों का

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला

उत्तर :

क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है

उत्तर :

मानसिक जड़ता

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।

उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)1999

   

बांग्लादेश की मुद्रा है

उत्तर : टका,
MPPCS (Pre)1999

   

परमाणु नाभिक के अवयव है

उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है

उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?

उत्तर :

बेसिक और एसिडिक

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?

उत्तर :

2, 8, 8, 2

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है

उत्तर :

मैग्नीशियम सिलिकेट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है

उत्तर :

हेमेटाइट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?

उत्तर :

एल्युमिनियम

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?

उत्तर :

ग्रेफाइट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?

उत्तर :

XH4

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो

उत्तर :

शरीर डूब जाएगा

,
MPPCS (Pre)1999

Showing 8,881-8,920 of 10,740 items.