संसद द्वारा, 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु कितनी है?

उत्तर : 18 वर्ष,
UPPCS (Pre)2000

   

अंतर्राज्यीय परिषदों के निर्माण स्रोत क्या हैं?

उत्तर : संविधान,
UPPCS (Pre)2000

   

क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किनके द्वारा होता है?

उत्तर : संसदीय कानून द्वारा,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम कितने राज्यों में स्थित है?

उत्तर : चार राज्यों में,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत में राजनैतिक दलों की अधिकता का मुख्य कारण क्या है?

उत्तर : स्थायी दलीय व्यवस्था का अभाव,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
UPPCS (Mains)2004

   

भारत में पंचायती राज किसका प्रतिनिधित्व करता है?

उत्तर : शक्तियों का विकेंद्रीकरण, लोगों की हिस्सेदारी, सामुदायिक विकास,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?

उत्तर : 73वां संशोधन,
44th BPSC (Pre)2000
45th BPSC (Pre) 2001
UPPCS (Mains)2004

   

73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 क्या निर्दिष्ट करता है?

उत्तर : देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना,
IAS (Pre)2000

   

किसी कालेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि

उत्तर : उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ,
IAS (Pre)2000

   

भारत में कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?

उत्तर : न्यायिक पुनर्वीक्षण,
40th BPSC (Pre)2000

   

स्थानीय शासन हेतु आंध्र प्रदेश की प्रमुख इकाई कौन है?

उत्तर : मंडल प्रजा परिषद,
IAS (Pre)2000

   

उप-प्रभाव स्तर पर जिला स्तर का प्रावधान कहां मिलता है?

उत्तर : असम,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य में स्थानीय स्तर पर जनजातीय परिषद का उल्लेख है?

उत्तर : मेघालय,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य में ग्राम पंचायतों का अभाव है?

उत्तर : मिजोरम,
IAS (Pre)2000

   

लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?

उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2006

   

हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं

उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?

उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)2000

   

अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है

उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)2000

   

पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा

उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)2000

   

प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है

उत्तर : केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre) 2000
UPRO/ARO (Pre)2006

   

नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है

उत्तर : सिक्किम, बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं

उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)2000

   

दिन रात होते हैं

उत्तर : भू परिभ्रमण के कारण,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है

उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)2000

   

शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है

उत्तर : 29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)2000

   

यूरेनस (अरूण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में समय लेता है

उत्तर : 84 वर्ष,
44th BPSC (Pre)2000

   

किलिमंजारों है एक

उत्तर : आग्नेयगिरि,
44th BPSC (Pre)2000

   

महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं

उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre) 2000

   

संसार की छत (त्ववज वि जीम ूवतसक) किसे कहते हैं?

उत्तर : पामीर के पठार को,
44th BPSC (Pre)2000

   

‘पाट’ अंचल अवस्थित है

उत्तर : झारखण्ड में ,
44th BPSC (Pre)2000

   

कर्नाटक अवस्थित है

उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)2000

   

फिजी द्वीप अवस्थित है

उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
44th BPSC (Pre)2000

   

आदिम जनजातियों तथा उनके निवास-स्थान का सुमेलन इस प्रकार है

उत्तर : बुक्सा - पौड़ी-गढ़वाल, कोल - जबलपुर, मुंडा - छोटा-नागपुर, कोरबा - झारखंड एवं छत्तीसगढ़,
IAS (Pre)2000

   

एस्किमो निवासी हैं

उत्तर : कनाडा के,
44th BPSC (Pre)2000

   

अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है, वह है

उत्तर : अमेजन,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

मानस नदी किस नदी की उपनदी है?

उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)2000

   

नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?

उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (Pre)2010

   

कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?

उत्तर : कनारी धारा,
UPPCS (Pre)2000

   

सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है

उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)2000

   

सागरीय जल की लवणता में अधिकतम योगदान है

उत्तर : सोडियम क्लोराइड (77.8%),
UPPCS (Pre)2000

Showing 8,761-8,800 of 10,740 items.