‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अग्रणी बैंक/लीड बैंक योजना प्रारम्भ हुई थी
उत्तर : दिसंबर, 1969 में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
उत्तर : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1965),
UPPCS (Mains)
, 2004
जबसे भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तबसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) तथा नकद कोष अनुपात (CRR)
उत्तर : दोनों SLR तथा CRR में कमी की गयी है ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित है
उत्तर : यह शीर्ष बैंक है, यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है, यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए कथन सत्य है
उत्तर : यह साख सृजन को कम करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2015 तक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में कृषि-साख के संस्थागत स्रोत है महत्व के अनुसार घटते क्रम में
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक > सहकारी बैंक > क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया?
उत्तर : ए.डी. गोरवाला समिति,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है
उत्तर : वित्त मंत्रलय के सचिव का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया
उत्तर : वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्पनी के तुलनपत्र से क्या आशय है?
उत्तर : कम्पनी की परिसम्पत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘काली मुद्रा’ क्या है
उत्तर : यह अवैध आय है, जिस पर आयकर नहीं दिया गया है, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
प्रतिभूति घोटाले से बन्द हुआ
उत्तर : बैंक ऑफ कराड,
MPPCS (Pre)
, 2004
15 अप्रैल, 1980 में कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 6 बैंकों का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
उत्तर : व्यापार एवं परिवहन , वित्त एंव वास्तविक संपदा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2012
‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्वप्रथम मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आगम का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पत्रस्वर्ण’ (Paper gold) का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है
उत्तर : करों या कर सुधार से,
UPPCS (Mains)
, 2004
संघ सरकार के बजट घाटो का घटता क्रम
उत्तर : राजकोषीय घाटा > आगम घाटा > प्रारम्भिक घाटा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
केन्द्र का अधिकतम कर आय स्रोत है
उत्तर : उत्पाद शुल्क,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्पाद शुल्क क्या है
उत्तर : अप्रत्यक्ष कर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004