कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)
, 2005
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।
उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (R.I.)
, 2014
गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।
उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005