गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
उत्तर : ऋग्वेद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : गौतम बुद्ध को,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का जन्म कहां हुआ था
उत्तर : लुम्बिनी,
UPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?
उत्तर : नागार्जुन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
स्यादवाद सिद्धांत है
उत्तर : जैन धर्म का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
उत्तर : वेदों की प्रामाणिकता में आस्था,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्त्व देता है?
उत्तर : भगवदगीता,
UPPCS (Mains)
, 2005
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
उत्तर : धार्मिक जीवन,
45th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
उत्तर : चंद्रगुप्त, दशरथ,
UPPCS (Mains)
, 2005
अशोक के अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
उत्तर : शिलालेख XII,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस दक्षिणी राज्य का उल्लेख अशोक के अभिलेखों में नहीं है?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Mains)
, 2005
मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : इंडिका,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
उत्तर : तक्षशिला,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
योग के आविष्कारक थे
उत्तर : पतंजलि,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005
कदंब राजाओं की राजधानी थी
उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?
उत्तर : पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)
, 2005
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरित किसने लिखा?
उत्तर : दंडी ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2005
‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre)
, 2005
कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?
उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : 1398 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2005
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर : शाहआलम प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005