एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?

उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)2006

   

वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है

उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में भविष्य निधि है

उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है

उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)2006

   

बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया

उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है

उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

श्रम गहन उद्योग वह है जहां

उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)2006

   

एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।

उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)2006

   

आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है

उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)2006
RAS/RTS (Pre) 2008

   

रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?

उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2006

   

किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।

उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)2006

   

जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है

उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,

उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है

उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?

उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)2006

   

गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है

उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)2006

   

कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है

उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

विश्व बैंक की स्थापना की गई थी

उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)2006

   

संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया

उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)2006

   

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है

उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)2006

   

आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है

उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है

उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)2006

   

‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।

उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2006

   

भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।

उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है

उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?

उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।

उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।

उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)2006

   

पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।

उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)2006

   

एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।

उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)2006

   

कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।

उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।

उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

सदाबहार वन पाए जाते हैं।

उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)2006

   

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है

उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)2006

   

राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है

उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।

उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।

उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है

उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)2006

Showing 6,601-6,640 of 10,740 items.