किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : माइक्रो कम्प्यूटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
उत्तर : सुक्रोज
UPPCS (Pre)
, 2007
दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?
उत्तर : पीयूष ग्रंथि
RAS/RTS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2017
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?
उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : लॉजिकल सिद्धांत पर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
उत्तर : एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
उत्तर : 98.6 फारनहाइट
UPPCS (Pre)
, 2007
‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर : (Sinoatrail node)
UPPCS (Mains)
, 2007
एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए
उत्तर : तरल नाइट्रोजन में
UPPCS (Mains)
, 2007
जार्विक-7 क्या है
उत्तर : कृत्रिम हृदय
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
उत्तर : नर्मदा घाटी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ-सी-पी-) का नामकरण हुआ था
उत्तर : हस्तिनापुर में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे
उत्तर : पशुपति की,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद जो इसके महत्त्व को नहीं समझ पाया था
उत्तर : ए- कनिंघम,
UPPCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
उत्तर : धौलावीरा,
UPPCS (Pre)
, 2006
वस्त्रें के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2006
नचिकेता आख्यान का उल्लेख मिलता है
उत्तर : कठोपनिषद में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर वैदिक काल में किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
उत्तर : अंग, मगध,
UPPCS (Mains)
, 2006
गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
उत्तर : विश्वामित्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस राजवंश के अभिलेख से इस परंपरा का समर्थन होता है कि लुंबिनी शाक्यमुनि बुद्ध का जन्मस्थान था?
उत्तर : मौर्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन एक अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : रुमिनदेई स्तंभ अभिलेख,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भगवान बुद्ध ने किन चार आर्य सत्यो का प्रतिपादन किया।
उत्तर : दुःख है; दुःख का कारण है; दुःख का निरोध है; दुःख निरोध का मार्ग है,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रारंभिक जैन साहित्य किस भाषा में लिखे गए?
उत्तर : अर्ध-मागधी,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
नयनार कौन थे?
उत्तर : शैव,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (Pre)
, 2006
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक जिसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : बिंबिसार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : विष्णुगुप्त,
UPPCS (Pre)
, 2006
टालेमी फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनय संबंध थे, कहाँ का शासक था?
उत्तर : मिस्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
ईस्वी सन के पूर्व की कुछ शताब्दियों में से किन शासकों ने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य, अशोक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षों में) है?
उत्तर : 135 वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थीं?
उत्तर : कुषाण वंश,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है?
उत्तर : मत्स्य पुराण,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : श्रृंगेरी मठ, गोवर्धन मठ, द्वारका मठ, ज्योतिर्मठ,
UPPCS (Pre)
, 2006