कौन भारतीय न्यायिक सेवा में लोकहित याचिका के प्रजनकों में से एक माने जाते हैं?

उत्तर : वी-आर- कृष्णा,
IAS (Pre)2008

   

एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौन सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है

उत्तर : जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारत के किन न्यायालयों को अभिलेख न्यायालय माना जाता है?

उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालयों को,
MPPCS (Mains) 2008

   

उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है

उत्तर : राष्ट्रपति के अनुमोदन से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

कौन चौथी महिला जज हैं जिन्हें अप्रैल, 2010 में भारत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति किया गया है?

उत्तर : जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

उत्तर : न्यायिक पहल द्वारा ,
UPPCS (Mains)2008
UPRO/ARO (Pre)2014

   

किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला है?

उत्तर : मोहम्मद हिदायतुल्लाह_ शंकर दयाल शर्मा ,
IAS (Pre)2008

   

श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है

उत्तर : 13 वां,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?

उत्तर : राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?

उत्तर : भारत का निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Mains)2008

   

विधान सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?

उत्तर : 25 वर्ष ,
IAS (Pre)2008

   

राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर : राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?

उत्तर : छह वर्ष,
UPPCS (Pre)2008

   

भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है?

उत्तर : इक्कीस, वर्तमान में कुल 24 उच्च न्यायालय है ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्य-क्षेत्र शामिल नहीं हैं)?

उत्तर : 3,
IAS (Pre)2008

   

कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?

उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?

उत्तर : श्वेत पत्र,
UPPCS (Mains)2008

   

एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है

उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?

उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)2008
UPRO/ARO (Pre)2014
UPPCS (Pre)2016

   

संसद में ‘लेखा अनुदान के लिए वोट’आवश्यक होता है

उत्तर : जब सामान्य बजट के समय सीमा के अंदर पारित होने की आशा नहीं होती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?

उत्तर : विट्ठल भाई पटेल,
UPPCS (Mains)2008

   

सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या किसे प्रस्तुत करती है?

उत्तर : संसद को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPPCS (Mains)2010

   

किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?

उत्तर : अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?

उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)2008

   

किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?

उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2010
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?

उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Mains)2010
UPPCS (Mains)2011

   

वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?

उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

किस संशोधन द्वारा केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई

उत्तर : 61वें संशोधन (1989) से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPPCS (Mains)2010
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अंतर्गत, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएं जोड़ी गई जिससे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई?

उत्तर : संविधान (92वां संशोधन अधिनियम),
IAS (Pre)2008

   

14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?

उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?

उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?

उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)2008

   

भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?

उत्तर : समाजवादी पार्टी ,
MPPCS (Pre)2008

   

किस देश की सरकारी रिपोर्ट की येलो बुक कहा जाता है?

उत्तर : फ्रांस,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 368 ,
UPPCS (Mains)2008

   

सरोश जईवाला किस रूप में विख्यात हैं?

उत्तर : अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय विधि विशेषज्ञ,
IAS (Pre)2008

   

बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार पंचायतों का स्वरुप कैसा होगा?

उत्तर : जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2012
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?

उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुत किस समिति द्वारा की गई थी?

उत्तर : एल-एम- सिंधवी कमेटी,
UPPCS (Mains)2008

Showing 5,441-5,480 of 10,740 items.