सेल्यूकस, जिनको अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?

उत्तर : चंद्रगुप्त,
MPPCS (Pre)2008

   

सार्थवाह किसे कहते थे?

उत्तर : व्यापारियों के काफिले को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था

उत्तर : अशोक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?

उत्तर : पत्थर की पट्टियों पर,
UPPCS (Mains)2008

   

ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?

उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

वह स्थान, जहाँ प्राव्फ़ अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है

उत्तर : अनुराधापुर,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है

उत्तर : बुद्ध के जन्म से,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

कालसी प्रसिद्ध है

उत्तर : अशोक के शिलालेख के कारण,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है

उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

मौर्य मंत्रिपरिषद में कौन राजस्व इकट्टा करने से संबंधित था?

उत्तर : समाहर्ता,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

अंतिम मौर्य सम्राट था?

उत्तर : बृहद्रथ ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?

उत्तर : कार्तिकेय,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

अश्वघोष किसका समकालीन था

उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?

उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

सिमुक किस वंश का संथापक था?

उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था

उत्तर : बुद्ध प्रतिमा के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था?

उत्तर : प्रतिष्ठान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित थे?

उत्तर : चेदि,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPPCS (Mains)2015

   

राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?

उत्तर : खारवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

चंद्रगुप्त के नौ रत्नों में से कौन फलित-ज्योतिष से संबंधित था?

उत्तर : क्षपणक,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कौन सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे; उन्हाेंने भूमिदान की परंपरा को वितारित किया

उत्तर : गुप्त,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

‘कौशेय’ शब्द का प्रयोेग किया गया है

उत्तर : रेशम के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?

उत्तर : मांडू का महत्त्व,
MPPCS (Pre)2008

   

किस एक के निकट पालिताणा मंदिर अवस्थित है?

उत्तर : भावनगर,
IAS (Pre)2008

   

तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट

उत्तर : राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)2008

   

चोल शासकों में जिसमें बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?

उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

‘गंगैकोंडचोलमपुरम’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : राजेंद्र-I,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था

उत्तर : चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य,
UPUDA/LDA (Pre) 2008

   

किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?

उत्तर : मनु को,
UPPCS (Mains)2008

   

जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था

उत्तर : बुंदेलखंड का ,
UPPCS (Mains)2008

   

लक्ष्मण संवत् का प्रारंभ किस वंश द्वारा किया गया था?

उत्तर : सेनों द्वारा,
UPPCS (Mains)2008

   

प्रतिहार राजवंशों की राजधानी कहां थी?

उत्तर : कन्नौज ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

चोल शासकों की राजधानी कहां थी?

उत्तर : तंजौर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

परमार शासकों की राजधानी कहां थी?

उत्तर : धारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

सोलंकी राजवंशों के शासकों की राजधानी कहां थी?

उत्तर : अन्हिलवाड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?

उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)2008

   

इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?

उत्तर : मलिक जानी, ,
48th To 42th BPSC (Pre) 2008

   

दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?

उत्तर : तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

Showing 5,241-5,280 of 10,740 items.