दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था

उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2009

   

ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?

उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)2009

   

डेविड हेयर और अलेक्जेंडर डफ़ के साथ मिलकर किसने कलकत्ता में हिंदू कॉलेज की स्थापना की?

उत्तर : राजा राममोहन राय,
IAS (Pre)2009

   

आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?

उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?

उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?

उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?

उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)2009

   

मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है

उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?

उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)2009

   

तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?

उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)2009

   

तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?

उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)2009

   

तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?

उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)2009

   

नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?

उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)2009

   

युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर : जतींद्रनाथ मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन ‘स्वदेशी’ आंदोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?

उत्तर : आर.एन. टैगोर,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2013

   

किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना की?

उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)2009

   

एम.के गांधी किसके समर्थक थे?

उत्तर : दार्शनिक अराजकतावाद के,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें फ्पूर्ण स्वराजय् का प्रस्ताव पारित हुआ था?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Pre)2009
UPUDA/LDA (Pre) 2010
IAS (Pre)2014

   

पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?

उत्तर : जे.एल. नेहरू,
UPPCS (Mains)2009

   

किसने कहां? फ्ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है

उत्तर : लॉर्ड एटली को,
UPPCS (Mains)2009

   ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा कौन था?

उत्तर : पंडित जवाहरलाल नेहरू,
IAS (Pre)2009

   

भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा किस वर्ष में आरंभ की गई थी?

उत्तर : 1892 में,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   प्रधानमंत्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा?

उत्तर : विंस्टन चर्चिल,
IAS (Pre)2009

   

यह कथन, ''हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।'' किससे जुड़ा है?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)2009

   

किसने 1942 में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था?

उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘ए नेशन इन मेकिंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता-संग्रह की रचयिता कौन हैं?

उत्तर : सरोजनी नायडू,
IAS (Pre)2009

   

‘माउंटबेटन एंड दी पार्टीशन ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर : लॉरी कॉलिन्स एंड डोमिनिक लेपियर,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रसिद्ध पुस्तक ‘दि अल्फाबेट’ के लेखक कौन थे?

उत्तर : डेविड डिरिन्जर,
UPPCS (Mains)2009

   

‘द प्राउडेस्ट डे’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर : एंथोनी रीड तथा डेविड फिशर,
UPPCS (Mains)2009

   

‘दि ऑडेसिटी ऑफ होप’ पुस्तक का लेखक कौन हैं?

उत्तर : हिलेरी क्लिंटन ,
IAS (Pre)2009

   

संविधान सभा का पहला सत्र कब आरम्भ हुआ?

उत्तर : 9 दिसंबर 1946,
UPPCS (Mains)2009

   

‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है

उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)2009

   

गुजरात से संबंधित नृत्य कौन-सा है?

उत्तर : रास नृत्य,
UPPCS (Pre)2009

   

लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू; सरदार पटेल ने,
UPPCS (Mains)2009

   

सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुंदरम् की रचना की थी

उत्तर : शोभा सिंह,
UPPCS (Mains)2009

   

अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1935 में,
IAS (Pre)2009
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था

उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)2009
Uttarakhand PCS (Pre)2012

Showing 4,921-4,960 of 10,740 items.