टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं

उत्तर : पाकिस्तान से,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?

उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)2010

   

केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है

उत्तर : स्कॉटलैंड में,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)2010

   

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है

उत्तर : नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2010

   

मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?

उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)2010

   

बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।

उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?

उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)2010

   

भारतीय लघु उद्योग विकास निगम (SIDBI) का गठन किया गया

उत्तर : वर्ष 1990 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है

उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)2010

   

कौशल विकास पहल क्रियाशील हुई है।

उत्तर : मई, 2007 में,
UPPCS (Mains)2010

   

सिडबी की स्थापना की गई

उत्तर : लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ,
UPPCS (GIC)2010

   

भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई

उत्तर : 1 अप्रैल, 1957,
UPPCS (Mains)2010

   

किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित है

उत्तर : उपभोग साख और निवेश साख ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

कुरूक्षेत्र है?

उत्तर : यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पत्रिका है। ,
UPPCS (Mains)2010

   

अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।

उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

नीमराणा जो टिकाऊ आर्थिक विकास का मॉडल है, अवस्थित है

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)2010

   

विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है

उत्तर : कृषि निर्यात का संवर्धन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

मंदडि़या (Bear) शब्द द्योतक है

उत्तर : उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उद्देश्य नहीं है

उत्तर : वित्तीय सहायता प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किसे कम करने का सुझाव दिया

उत्तर : एस.एल.आर. SLR और सी.आर.आर. CRR,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया, इसके अध्यक्ष थे

उत्तर : वाई.एच. मालेगाम,
UPPCS (Mains)2010

   

केन्द्र सरकार का बैंकर है मौद्रिक नीति बनाता है और उसे लागू करता है। यह भारत सरकार सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी

उत्तर : 1 अप्रैल, 1935 को,
MPPCS (Pre)2010
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन का नियंत्रण करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक ,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बैंकरों का बैंक है

उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
UPPCS (GIC)2010

   

जिस माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है

उत्तर : सांविधिक तरलता अनुपातSLR ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है

उत्तर : आर.बी.आई.,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

स्वाभिमान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है

उत्तर : ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुंचाना ,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है

उत्तर : खाने योग्य तेल,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)2010

   

मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्व प्रथम लागू की गई थी

उत्तर : कर्नाटक में,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

किस वर्ष भारत में फसल बीमा योजना प्रारम्भ की गई?

उत्तर : वर्ष 1985,
UPPCS (Pre)2010

   

उत्तर प्रदेश में कितने शस्य जलवायु क्षेत्र है?

उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)2010

   

भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किया जाता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Mains)2010

   

काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई?

उत्तर : वर्ष 1977,
UPPCS (Pre)2010

   

सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को प्रतिपादित किया

उत्तर : जे. टिनबरगिन ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया

उत्तर : वर्ष 1998,
UPPCS (GIC)2010

Showing 4,521-4,560 of 10,740 items.