बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था

उत्तर : 1976 में,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

लोक सभा की वर्तमान सदस्य संख्या क्या है?

उत्तर : 545,
MPPCS (Pre)2010

   

राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक

उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)2010

   

प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है

उत्तर : नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना ,
UPPCS (Pre)2010

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 122,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?

उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)2010

   

भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?

उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)2010
UPPCS (Pre)2012

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है

उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)2010

   

देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)2010

   

भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत क्या है?

उत्तर : न्यायिक व्याख्या ,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

राज्य सभा के वर्ष 2010 में सभापति थे

उत्तर : मोहम्मद हामिद अंसारी,वर्तमान में वेंकैयानायडु,
MPPCS (Pre)2010

   

काउसिल ऑफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्चय् का अध्यक्ष कौन है?

उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?

उत्तर : राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
MPPCS (Pre)2010

   

मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?

उत्तर : कैलाश नाथ काटजू,
MPPCS (Pre)2010

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे

उत्तर : आर.के. शनमुखम चेट्टी थे ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

धन विधेयक किस सदन में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता

उत्तर : राज्य सभा में,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2012

   

कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?

उत्तर : प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) ,
UPPCS (Pre)2010

   

कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है?

उत्तर : दोनों में से संसद के एक पटल पर,
MPPCS (Pre)2010

   

संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

उत्तर : गोपालस्वामी आयंगर ,
UPPCS (GIC)2010

   

कौन सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?

उत्तर : जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर : आर्थिक कार्य विभाग,
IAS (Pre)2010

   

कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है

उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)2010
UPRO/ARO (Mains)2013
UPPCS (Pre)2014

   

संघीय राज्य व्यवस्था में क्या-क्या सम्मिलित हैं?

उत्तर : संघ और राज्यों के बीच संबंध_ राज्यों के मध्य संबंध_ समन्वय के लिए तंत्र_ विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में किसे आर्थिक मंत्रिमण्डल के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : योजना आयोग ,
UPPCS (Mains)2010

   

योजना आयोग पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु दिशानिर्देश तय करता है जिसका प्रभाव क्षेत्र है

उत्तर : संघ और राज्य,
UPPCS (Mains)2010

   

किस राज्य द्वारा वर्ष 2003 में गोरखाओं को ओ-बी-सी- का दर्जा दिया गया?

उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (Mains)2010

   

ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान को किस क्षेत्र में सीमित किया गया है?

उत्तर : स्थगन प्रस्ताव,
UPPCS (Pre)2010

   

भारतीय संसद की संप्रभुता किससे प्रतिबंधित है?

उत्तर : न्यायिक समीक्षा से,
MPPCS (Pre)2010

   

2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जांच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में कितने सदस्य शामिल हैं?

उत्तर : 20 सदस्य लोक सभा के तथा 10 सदस्य राज्य सभा से,
UPPCS (Mains)2010

   

2-जी स्पेक्ट्रम कांड की जांच करने हेंतु बनी संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : पी.सी. चाको ,
UPPCS (Mains)2010
RAS/RTS (Pre) 2012

   

राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि कितने समय के लिए बढ़ाई जा सकती है?

उत्तर : आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन एक समय में केवल एक ही वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है,
UPPCS (GIC)2010

   

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?

उत्तर : राज्य की संचित निधि पर ,
UPPCS (Pre)2010

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?

उत्तर : पेप्सू में,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में किस राज्य/राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?

उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

कौन वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
IAS (Pre)2010

   

संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है?

उत्तर : राष्ट्रपति को,
UP Lower Sub. (Pre)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2013

   

सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य है

उत्तर : सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुंच,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार क्या है?

उत्तर : विधिक अधिकार (एक अधिनियम के अंतर्गत),
UPPCS (Mains)2010

Showing 4,281-4,320 of 10,740 items.