- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
उत्तरप्रदेश में पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1974 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1972 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
गौतम बुद्ध नगर जिले का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
इलाहाबाद स्थित एल्फ्रेड पार्क का पुनः नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
उत्तर : चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर
UPPCS (Mains)
, 2015
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
विख्यात भारत माता मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.पी. विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पुरुषोत्तम दास टंडन,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में संतरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला है
उत्तर : सहारनपुर
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
अब तक उ.प्र. में कितनी महिलाएं मुख्यमंत्री के पद पर रही हैं?
उत्तर : 2
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रचलित लोक गायन है
उत्तर : बिरहा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है
उत्तर : कजरी
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
चैती किन क्षेत्रें में प्रचलित है?
उत्तर : रूहेलखंड, अवध और भोजपुरी क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
उत्तर : किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का गुरू पूर्णिमा पर्व समर्पित है
उत्तर : ऋषि व्यास को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लखनऊ जिले की सीमा किस जिले को स्पर्श करती है
उत्तर : उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में 2011-2012 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
उत्तर : लगभग 24.5 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2014
गीडा है
उत्तर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
नगरों को निगम का दर्जा देने का आधार है
उत्तर : जनसंख्या,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनरथ नाम दिया गया है
उत्तर : उ.प्र. सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में चूने का पत्थर पाया जाता है
उत्तर : सोनभद्र,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014