- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासू) अवस्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर-प्रदेश में कितने विश्वविद्यालयों के नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखे गये हैं?
उत्तर : दो,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के ‘किसान बही योजना’ का प्रारंभ किया गया वर्ष
उत्तर : 1992,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1972 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में जवाहर तारामंडल (प्लेनेटेरियम) अवस्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था
उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रचलित लोक गायन है
उत्तर : बिरहा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है
उत्तर : कजरी
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
चैती किन क्षेत्रें में प्रचलित है?
उत्तर : रूहेलखंड, अवध और भोजपुरी क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
विध्यांचल मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : मिर्जापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
देवाशरीफ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राचीन शहर हस्तिनापुर यूपी में कहां था?
उत्तर : मेरठ
UPPCS (Mains)
, 2014
शृंगवेरपुर का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कौशाम्बी
UPPCS (Mains)
, 2014
सारनाथ कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2014
गीडा है
उत्तर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में 2011-2012 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
उत्तर : लगभग 24.5 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तरप्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है
उत्तर : व्यापारकर से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम उत्तरप्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
लखनऊ जिले की सीमा किस जिले को स्पर्श करती है
उत्तर : उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु (Crop Climate)क्षेत्रें की संख्या है
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार कहां निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है
उत्तर : श्रावस्ती (46.74%),
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनरथ नाम दिया गया है
उत्तर : उ.प्र. सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का गुरू पूर्णिमा पर्व समर्पित है
उत्तर : ऋषि व्यास को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014