- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है
उत्तर : सूरजमुखी तेल
MPPCS (Pre)
, 2006
एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सा पादप हार्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रोम मेमोरी है
उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
ओ.एम.आर. का तात्पर्य है
उत्तर : ऑप्टिकल मार्क रीडर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
आई.आर.सी. का तात्पर्य है
उत्तर : इन्टरनेट रिले चैट,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है
उत्तर : ई. गवर्नेन्स,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है
उत्तर : अपनी गति, समृति तथा शुद्धता से
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
‘डाटा’ का एक वचन है?
उत्तर : डेटम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है
उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बायो-डीजल’ पौधा कहलाता है
उत्तर : जैट्रोफा
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है
उत्तर : सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है
उत्तर : कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर का घटक (भाग) नहीं है
उत्तर : बेसिक यूनिट,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पौधों को उगाने के लिए
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
उत्तर : होल्सटाइन
UPPCS (Mains)
, 2006
आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है
उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
उत्तर : मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
उत्तर : शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
उत्तर : सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है
उत्तर : कोशित (Pupa)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
उत्तर : लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
एनीमिया
उत्तर : लौह की म्लानता
UPPCS (Mains)
, 2005
टाइफाइड
उत्तर : आंतों को प्रभावित करता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एच.आई.वी. (HIV) रोग नहीं फैलता है
उत्तर : मच्छर के काटने से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग का संक्षिप्त रूप है।
उत्तर : एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेन्सी सिन्ड्रोम
UPPCS (Pre)
, 2005
विटामिन ज्ञ की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : रक्त जमना
UPPCS (Pre)
, 2005
दंतक्षय का मुख्य कारण है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता
उत्तर : हीमोग्लोबिन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005