- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामाजिक विकास
‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है
उत्तर : 22 जनवरी, 2015 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
उत्तर : यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है, यह 18 से 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।, वार्षिक बीमा किस्त की देय राशि रु. 12 है ,
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्राईसेम (TRYSEM) क्या है?
उत्तर : 18-35 आयु-वर्ग के ग्रामीण युवको के प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजना है जो IRDP का महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रारम्भ वर्ष, 1979 में किया गया था,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता,
UPPCS (Pre)
, 2015
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है।
उत्तर : भारत निर्माण का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
अटल शहरी पुनरूद्धार एवं परिवर्तन मिशन (अम्रुत) का संबंध किसे पुनः चमकाने से है?
उत्तर : शहरी अवस्थापना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : 25 जुलाई, 2015 को पटना से ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA),
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2005 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
MGNREGA के सकारात्मक परिणाम है
उत्तर : ग्रामीण गरीबों के क्रम क्षमता में वृद्धि, शहरों की तरफ प्रवास में कमी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लुक ईस्ट पॉलिसी क्या है?
उत्तर : भारत की विदेश नीति का भाग ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सिडबी का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक वित्त से ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाबार्ड का संबंध है
उत्तर : ग्रामीण साख हेतु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
SGSY किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर : ग्रामीण,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ।
उत्तर : 2 अक्टूबर 1952 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जनश्री बीमा योजना शुरू की गई
उत्तर : वर्ष, 2000 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो
उत्तर : प्राथमिक स्तर के है ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में अक्षयपात्र फांउडेशन संबंधित है।
उत्तर : प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्याह भोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2015
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2014 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
विकास के स्तर में असमान एवं देश का सबसे पिछड़ा राज्य है
उत्तर : बिहार ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में गरीबी की तीव्रता मापने के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : बहुत आयामी गरीबी सूचकांक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय योजना आयोग के अनुसार गरीबी रेखा के लिए उपभोग मानक राशि है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में प्रति व्यक्ति रू. 26 प्रतिदिन, नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रू. 32 प्रतिदिन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है
उत्तर : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारतीय सामाजिक संरचना के मुख्य लक्षण है।
उत्तर : गाँवों में अधिक जनसंख्या, धार्मिक विविधता, वर्ण व्यवस्था,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है।
उत्तर : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय NSSO ,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ आरम्भ की गई।
उत्तर : 28 अगस्त, 2014 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत लाभांश राशि कितनी है?
उत्तर : 1,00000 रुपये (दुर्घटना बीमा), 30,000 (जीवन बीमा) हेतु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि,
UPPCS (Mains)
, 2014
MRTP क्या है?
उत्तर : MRTP एक एक्ट है, जिसे वर्ष, 1969 में लागू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक व्यवस्था (संसाधनों) के ध्रुवीकरण को रोकना है। यह Monopoly का विरोधी है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष क्या है?
उत्तर : भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष, 1995-96 में स्थापित कोष है। (इस कोष का उपयोग राज्य/केन्द्र शासित सरकार, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाएं, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान, पंचायत राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, NGO कर सकते है।) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
लड़कियों के लिए ‘भाग्य श्री योजना’ प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब शुरू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1987,
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई
उत्तर : वर्ष 1988,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं।
उत्तर : एस. के. डे ,
UPPCS (Pre)
, 2014
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु सर्वशिक्षा अभियान प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2001 में,
UPPCS (Pre)
, 2014
स्वच्छ भारत अभियान द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2019,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूरा (प्रोबाइडिंग अर्बन एमीनिटीज- इन रूरल-एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया।
उत्तर : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किए जाते है।
उत्तर : केन्द्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014