- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो
उत्तर : भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
1. 50 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना खड़ा सम्पूर्ण प्रतिविम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
उत्तर : 0.75 मी.
UPPCS (R.I.)
, 2014
जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है
उत्तर : काला
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक एण्डोस्कोप है
उत्तर : चिकित्सकीय उपकरण
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि
उत्तर : प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है
UPPCS (R.I.)
, 2014
मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है
उत्तर : 5500 A°
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक भार हीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा
उत्तर : शून्य
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
सदिश राशि है
उत्तर : विस्थापन
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पायरोमीटर
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
उत्तर : पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
उत्तर : एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि
उत्तर : इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013