- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
उत्तर : फारसी,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?
उत्तर : फरीदुद्दीन-गंज-ए-शंकर,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी?
उत्तर : मलिक मोहम्मद जायसी, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : उसकी सैन्य कुशलता, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन तथ्य ऐसा है जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है
उत्तर : अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
उत्तर : अकबर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पाई जाती हैं
उत्तर : फतेहपुर सीकरी में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
उत्तर : कंधार, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मुगलकाल में किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
आलमगीर नामा की रचना किसने की?
उत्तर : मिर्जा मोहम्मद काजिम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
तबकात-ए-अकबरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : निजामुद्दीद अहमद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2009
चहार चमन के लेखक कौन थे?
उत्तर : चन्द्रमान ब्रहतन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
इकबालनामा जहांगीरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : मुअतमद खां,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : अब्दुर्रहीम खानखाना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम किया
उत्तर : 1739,
MPPCS (Pre)
, 1994
बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी
उत्तर : 1528,
MPPCS (Pre)
, 1994
हेमु और अकबर के बीच पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई
उत्तर : 1556,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई?
उत्तर : 1761,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ,
MPPCS (Pre)
, 1994
पानीपत के तीसरे युद्ध में किसने मराठों को हराया था?
उत्तर : अफगानों ने ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1993
किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
44th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2000
1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1997
कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?
उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है
उत्तर : जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई
उत्तर : कालिंजर में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका निर्माण अकबर ने करवाया था?
उत्तर : बुलंद दरवाजा,
UPPCS (Pre)
, 1993
ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?
उत्तर : हॉकिंस,
UPPCS (Pre)
, 1993
गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि
उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992