- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद् कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2016
अष्टांग-हृदय संहिता किससे संबंधित ग्रंथ है?
उत्तर : चिकित्सा शास्त्र,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन राजा मुहम्मद गोरी द्वारा चंदावर के युद्ध में पराजित किया गया था?
उत्तर : जयचंद,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वाक्पतिराज को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : कन्नौज का यशोवर्मन,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2016
रॉबर्ट ब्रूस फुट थे एक
उत्तर : भूगर्भ-वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 2015
चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था
उत्तर : जे-एच-मैके ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से संबंधित ऋषि थे
उत्तर : ऋषि गौतम रहुगण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
उत्तर : पुराणों के,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यांकन संपत्ति समझा जाता था?
उत्तर : गाय को,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
उत्तर : 16,
MPPCS (Pre)
, 2015
बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?
उत्तर : वैशाली में,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘धर्मचक्राप्रवर्त्तन’ किया गया था
उत्तर : सारनाथ में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अशोकाराम विहार किस स्थान पर स्थित था?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : कुमारगुप्त,
56th To 59th BPSC
, 2015
काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सिकंदर के साथ भारत में नहीं आया था?
उत्तर : डाइमेकस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?
उत्तर : मित्र,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसके शासनकाल में डाईमेकस भारत आया था?
उत्तर : बिंदुसार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है?
उत्तर : अशोक,
MPPCS (Pre)
, 2015
अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
उत्तर : गुजर्रा में,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था?
उत्तर : विम कैडफिसेज ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : चरक, जीवक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
उत्तर : गौतमी पुत्र शातकर्णी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
56th To 59th BPSC
, 2015
गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, था
उत्तर : स्कंद्रगुप्त,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कंदगुप्त ने हूणों को पराजित किया था?
उत्तर : भितरी स्तंभ-लेख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
समुद्रगुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : परक्रमांक की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
चन्द्रगुप्त द्वितीय ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्कंद गुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
उत्तर : ह्नेनसांग ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था
उत्तर : नरसिंह वर्मन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?
उत्तर : आठ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लाइफ ऑफ ह्नेनसांग के लेखक कौन है
उत्तर : हुई-लल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हिस्टोरीयल फिलिटिपकल के लेखक कौन हैं?
उत्तर : पाइम्पेइस ट्रोगस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
द हिस्टरीज के लेखक कौन थे?
उत्तर : हेरोडोरस ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पाल वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : गोपाल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015