- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है
उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था
उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है
उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है
उत्तर : वरर्वोयांस्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं
उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
स्वेज नहर जोड़ती है
उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
डियागो गर्सिया स्थित है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
MPPCS (Pre)
, 1999
ग्रेट बैरियर रीफ है
उत्तर : आस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
काला सागर में गिरने वाली नदी द्धय हैं
उत्तर : नीपर- डेन्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आन्तरिक सागर है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जिस महासागर से सारगैसो सम्बन्धित है, वह है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है
उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)
, 1999
मैकमोहन लाइन है
उत्तर : भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा ,
MPPCS (Pre)
, 1999
दक्षिणी भूूमध्य रेखीय, बेगुला, बाजीलियन व पेरूवियन धारा में से कौन शेष तीन से भिन्न है
उत्तर : पेरूवियन धारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2000
अगुलहास धारा बहती है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है
उत्तर : नार्वे,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है
उत्तर : पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
वृहत ज्वार आता है
उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है
उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
र्तुंग्या कृषि की जाती है
उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
उत्तर : केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
उत्तर : लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली पर्वत श्रेणिया हैं
उत्तर : नगा, चिन, लुशाई व पटकोई ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
राजाओं की घाटी अवस्थित है
उत्तर : मिस्र में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
टेलर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अंटार्कटिका में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
रूधिर वर्षा होती है
उत्तर : इटली में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सघन उष्णद्रे वन पाए जाते हैं
उत्तर : आइवरी कोस्ट में,
UPPCS (Pre)
, 1998
मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है
उत्तर : उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन सी नदी भ्रंशघाटी से बहती है?
उत्तर : राइन ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998