- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।
उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल रहा?
उत्तर : 1972-73 और 1976-77 में ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।
उत्तर : भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)
, 2015
रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है।
उत्तर : रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।
उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है
उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?
उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत सरकार द्वारा फरवरी, 2014 में गठित सांतवे केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उत्तर : न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सूचकांक ‘रेजीडेक्स’ (RESIDEX) संबंधित है।
उत्तर : भूमि कीमत से,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘लुप्त होती महिलाएं’ का विचार दिया।
उत्तर : अमर्त्य सेन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप’ प्रतिमान के अंतर्गत भारत की प्रथम रेलवे लाइन बिछाई जा रही है।
उत्तर : गुजरात ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत से कौन सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है।
उत्तर : अभियांत्रिकी माल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नीति घोषित की गई थी।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2000 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनना है
उत्तर : वर्ष, 2020 तक ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भुगतान संतुलन के संदर्भ में किससे चालू खाता बनता है।
उत्तर : व्यापार संतुलन, अदृश्यों का संतुलन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
मुद्रा अवमूल्यन का परिणाम है।
उत्तर : देश में निर्यातों का बढ़ना और आयातों का घटना ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हरा सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2014
GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया
उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी’ (ABC) सूचकांक’ का संबंध है
उत्तर : स्वास्थ्य से,
UPPCS (Pre)
, 2014
विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।
उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?
उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।
उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पेटेंट कानून लागू हुआ वर्ष
उत्तर : 1972 में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में कार्यरत सैमसंग और एल.जी. कंपनियों का संबंध है
उत्तर : दक्षिण कोरिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)
, 2014
खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2014