- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?
उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्न के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है
उत्तर : स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति, ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का केन्द्रीय बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किया जाता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
राजीव आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक जब नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका अभिप्राय है
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है।
उत्तर : संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार शृंखलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण रखने वाले भारतीय कंपनियों द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए स्थापित व्यवस्था कहलाती है
उत्तर : भुगतान बैंक ऋण नहीं दे सकते है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘स्वाभिमान योजना’ सबंधित है
उत्तर : ग्रामीण बैकिंग से,
UPPCS (Pre)
, 2012
उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।
उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है
उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है
उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।
उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।
उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी
उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है
उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)
, 2012
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया
उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.
, 2012
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012