- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
उत्तर : बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
उत्तर : चरखारी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीथमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आई-आई-आर-एस-) कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
लामजाओ वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : मणिपुर में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : केरल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव विकास सूचकांक का आधार है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) का गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : वर्ष 1982 ,
56th To 59th BPSC
, 2015
औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1987 ,
56th To 59th BPSC
, 2015
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है
उत्तर : प्रति व्यक्ति उत्पादन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
आर्थिक विकास हेतु आवश्यक उपागम है
उत्तर : बहुआयामी उपागम,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्वयं सहायता समूह ( SHG) बैंक लिंकेज कार्यक्रम को कार्यान्वित नहीं करता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है
उत्तर : 22 जनवरी, 2015 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
उत्तर : यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है, यह 18 से 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।, वार्षिक बीमा किस्त की देय राशि रु. 12 है ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्राईसेम (TRYSEM) क्या है?
उत्तर : 18-35 आयु-वर्ग के ग्रामीण युवको के प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजना है जो IRDP का महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रारम्भ वर्ष, 1979 में किया गया था,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता,
UPPCS (Pre)
, 2015