- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है।
उत्तर : चंडीप्रसाद भट्ट,
MPPCS (Pre)
, 2016
‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2016
अपने कुल भौगालिक क्षेत्रफल के 70 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का किस देश में संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर : पीटर्सबर्ग में (यह विश्व का प्रथम सम्मेलन था) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन ,
UPPCS (Pre)
, 2016
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2016
जल पुरूष के नाम से जाना जाता है
उत्तर : राजेन्द्र सिंह को,
MPPCS (Pre)
, 2016
जीवाश्म ईंधन नहीं है
उत्तर : यूरेनियम,
MPPCS (Pre)
, 2016
ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
MPPCS (Pre)
, 2016
भूतापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं
उत्तर : गंगा डेल्टा में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
गुईदी कहां स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कालक्रमानुसार व्यवस्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : जिम कार्बेट, कान्हा, काजीरंगा, साइलेंट वैली ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन,
UPPCS (Mains)
, 2016
शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तराखंड में पश्चिम से पूर्व की ओर वन्य जीव विहार की स्थिति है
उत्तर : केदारनाथ, नंदादेवी, विनसर, अस्कोट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में स्थित है
उत्तर : लातेहार में,
JPSC (Pre)
, 2016
जलवायु पविर्ततन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेशन ढांचा किससे संबंधित है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने से ,
60th To 62nd BPSC (Pre)
, 2016
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है।
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP),
JPSC (Pre)
, 2016
जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई।
उत्तर : वर्ष 2013-14,
JPSC (Pre)
, 2016
कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘लोक-नगरीय सातत्य’ के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया जो अध्यन किए गए
उत्तर : मैक्सिको में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
2011 की भारत की जनगणना में आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था
उत्तर : हमारी जनगणना, हमारा भविष्य (Our Census, our Future) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप को एक दीर्घ कालाबधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं
उत्तर : जनांकिकीय संक्रमण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है
उत्तर : 17.85,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसक चीन से आगे हो जाने की संभावना है। विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में से एक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना हर दस वर्षों पर की जाती है।
उत्तर : प्रत्येक 10 वर्ष पर,
UPPCS (Pre)
, 2016