- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
होटल नीति किस वर्ष लागू हुई?
उत्तर : वर्ष 2006,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
उत्तर : वर्ष 2010,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 11वीं पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 2007-12) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है
उत्तर : कुल व्यय - (राजस्व प्राप्तियां + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
उत्तर : आर्थिक विकास के लिए,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया
उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत का औद्योगिक वित्त निगम कार्य करता है
उत्तर : एक विकास बैंक के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2012
दलाल स्ट्रीट स्थित है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है
उत्तर : फ्रयुचर्स व्यापार,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है
उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में मद समूह सम्मिलित है
उत्तर : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?
उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्न के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है
उत्तर : स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति, ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत का केन्द्रीय बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2012