- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
संघ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (IDS), 2016 के अन्तर्गत 30 सिंतबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग
उत्तर : 65,250 करोड़ रुपये,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : केलकर समिति,
UPPCS (Pre)
, 2016
कैपिटल गेन टैक्स किस वस्तु पर लगाया जाता है?
उत्तर : संपत्ति कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
फैक्ट्री निर्मित वस्तुओं पर प्रभावी कर लगाया जाता है?
उत्तर : सेंट्रल एक्साइज ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद, 279A के अनुसार वस्तु और सेवा कर परिषद (GST Counsil) के अंतर्गत शामिल ह
उत्तर : वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री राजस्व/ वित्त (सदस्य), राज्य वित्त मंत्री (सदस्य),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है
उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी कभी समाचार में आते हैं, इनका प्रयोग किया जाता है
उत्तर : बैंक कार्यों में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
नरसिम्हन समिति का संबंध है
उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से ,
MPPCS (Pre)
, 2016
कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है
उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है
उत्तर : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेबी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 4 अप्रैल, 1992 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2016
सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है
उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2016
किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है
उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया
उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि
उत्तर : (1) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है (2) बैंक दर कम कर दी जाती है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)
, 2016
लघु विनिर्माण उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी में विनियोग की मात्र होनी चाहिए
उत्तर : 25 लाख रुपये से ऊपर, परंतु 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो
उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016