- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है
उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है
उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
निर्धारित अवधि और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1995
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है
उत्तर : नाबार्ड (NABARD),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर पठार पर स्थित औद्योगिक कस्बा है
उत्तर : रांची,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण समिति की स्थापना की गई थी
उत्तर : प्रथम योजना (स्थापना वर्ष 1956),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भारत का योजना आयोग है
उत्तर : एक सलाहकार संस्था ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना अब समावेशी विकास को योजना का प्रमुख लक्ष्य माना जा रहा है,,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भोजन, काम और उत्पाद का नारा था
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)
, 1993
नेपानगर जाना जाता है
उत्तर : अखबारी कागज ,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा कौन सी संस्था करती है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) स्थापना 6 अगस्त, 1952 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (R.I.)
, 2014
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992
कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित (Ltd.) होने का अर्थ है
उत्तर : शेयर धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना ,
MPPCS (Pre)
, 1991
भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1991
लघु उद्योगों की समस्या है
उत्तर : पूंजी का अभाव, विपणन जानकारी का अभाव तथा कच्चे माल का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 1991
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1991
चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 1990
मध्य प्रदेश राज्य का कटनी किसके किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Pre)
, 1990
सूती वस्त्र उद्योग में भारत का अग्रणी शहर है
उत्तर : सूरत ,
UPPCS (Pre)
, 1990
चुर्क संबंधित है
उत्तर : सीमेंट उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 1990
कलपक्कम में स्थापित परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है?
उत्तर : कामिनी रिएक्टर,
UPPCS (Pre)
, 1990
प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी का अर्थ है
उत्तर : नीति-निर्णय लेने में भागीदारी,
UPPCS (Pre)
, 1990
योजना पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है
उत्तर : प्रकाशन विभाग द्वारा (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) ,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत का औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) का गठन
उत्तर : जुलाई 1948
भारत का औद्योगिक ऋणादान और और निवेश निगम (ICICI) का गठन
उत्तर : 1955
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
उत्तर : जुलाई 1964
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है
उत्तर : पेंशन तथा बीमा लाभ
भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रभावी हुआ
उत्तर : वर्ष 2007-08 रबी की फसल से
निक्की (NIKKEI) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : टोक्यो स्टाफ एक्सचेंज (TSE), टोक्यों (जापान)
आपरेशन फ्लड I-वर्ष, 1970-80 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन इकाइयों के व्यवस्थित उपक्रम हेतु
आपरेशन फ्लड II-वर्ष, 1981-85 तक
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति को बढ़ावा देने हेतु
आपरेशन फ्लड III-वर्ष 1985-96 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन हेतु संरचना गत विकास एवं दुग्ध उत्पादन की मात्र में वृद्धि पर जोर
किसी मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य
उत्तर : संबंधित देश द्वारा प्रदत्त वस्तुओं/सेवाओ की मांग तथा संबंधित देश की सरकार की स्थिरता से निर्धारित होता है
मैक्सिको की मुद्रा है
उत्तर : पैसो
सऊदी अरब की मुद्रा का नाम बताएं
उत्तर : रियाल