कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?

उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?

उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?

उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)2011

   

किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?

उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?

उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?

उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे

उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)2011

   

मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी

उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?

उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)2011

   

कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?

उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

‘धरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)2011

   

दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ने,
UPPCS (Pre)2011

   

फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?

उत्तर : एक खैराती अस्पताल ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Pre)2013

   

भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?

उत्तर : लॉर्ड वेलेजली ,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2017

   

कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद स्थित है?

उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)2011

   

अटाला मस्जिद स्थित है?

उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)2011

   

जहाज महल स्थित है?

उत्तर : मालवा,
UPPCS (Pre)2011

   

जमा मस्जिद स्थित है?

उत्तर : गुलबर्गा,
UPPCS (Pre)2011

   

अमीर खुसरो एक थे।

उत्तर : कवि,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार कौन हुआ था?

उत्तर : सतारा ,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2016

   

लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है?

उत्तर : गाजीपुर,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ?

उत्तर : जेम्स आउट्रम,
UPPCS (Mains)2011

   

किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?

उत्तर : ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?

उत्तर : शंकरदेव,
UPPCS (Mains)2011

   

मध्यकालीन भारत के किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?

उत्तर : रामानंद का,
UPPCS (Mains)2011

   

भगवान शिव की प्रतिष्ठता में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?

उत्तर : 12,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

उपनिवेश काल के भारत में होम चार्जेज क्या थे?

उत्तर : भारत से संपत्ति का दोहन,
IAS (Pre)2011

   

होम चार्जेज के अंतर्गत शामिल संघटक कौन थे?

उत्तर : लंदन में इंडिया ऑफिस के व्यय भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन भत्ते इत्यादि,
IAS (Pre)2011

   

भारत में ब्रिटिश वस्तुओं के आयात पर दी गई विशेष रियायतों को क्या कहा जाता था?

उत्तर : इंपीरियल प्रिफरेंस (Imperial Preference),
IAS (Pre)2011

   

सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?

उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती, ,
UPPCS (Pre)2011

   

1857 के क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?

उत्तर : तात्या टोपे,
UPPCS (Pre)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2018

   

किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?

उत्तर : अकबर,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया?

उत्तर : 1582,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवाह’ जारी हुआ था?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2011

   

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?

उत्तर : 15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?

उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)2011

   

क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?

उत्तर : बंगवासी काल केसरी,
UPPCS (Mains)2011

   

अकबर के मकबरे को किसने पूर्ण करवाया?

उत्तर : जहांगीर ने,
UPPCS (Mains)2011

   

किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Mains)2011

Showing 3,681-3,720 of 10,740 items.