सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
वेनेजुएला विश्व का बड़ा
उत्तर : तेल उत्पादक केन्द्र है ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है
उत्तर : 21 जिलों में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?
उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)
, 1993
मेजा बांध का निर्माण हुआ है
उत्तर : कोठारी नदी पर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)
, 1993
राज्य एंव राष्ट्रीय लैड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैड रिर्सोसेज कंजर्वेशन एंव डेवलपमेंट कमीशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हुए हैं उनका संबंध है।
उत्तर : खेती योग्य भूमि की पहचान एंव उसके विकास से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
कौन-सा कार्य पेड़ पौधों का नहीं है।
उत्तर : वायु का प्रदूषण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत की सबसे बड़ी मछली है।
उत्तर : व्हेल शार्क,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 1993
गैवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है।
उत्तर : गंगा में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2012
काजीरंगा सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : असम,
MPPCS (Pre)
, 1993
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है।
उत्तर : ओम-मीटर,
MPPCS (Pre)
, 1993
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
किसमें कार्बन मिलता है?
उत्तर : लिग्नाइट में
UPPCS (Pre)
, 1993
पृथ्वी का पलायन बेग है
उत्तर : 11.2 किमी/सेकंड
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है
उत्तर : ऊपर उजला नीचे काला
UPPCS (Pre)
, 1993
भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते हुए जल से क्योंकि
उत्तर : भाप में गुप्त ऊष्मा रहती है
UPPCS (Pre)
, 1993
जेरोन्टोलॉजी किसके अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : वृद्ध
MPPCS (Pre)
, 1993