एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?

उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

रोरिंग फोर्टीज शब्द प्रयुक्त होता है

उत्तर : सशक्त समुद्री हवाएं 40° से 60° दक्षिण अक्षांश के मध्य,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

किस समुद्री क्षेत्र में लम्बी चालीसा पवनें प्रवाहित होती हैं?

उत्तर : हिन्द महासागर ,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

1992-93 में किसकी उपज इतनी प्रचुर हुई कि उसे कीर्तिमान मान सकें

उत्तर : तिलहन,
IAS (Pre)1993

   

सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है

उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)1993

   

हमारी जानकारी की वर्तमान स्थिति और संसाधन परिस्थिति को देखते हुए भारत के किस में तीस वर्ष तक आत्मनिर्भर रहेगा?

उत्तर : कोकयुक्त कोयला,
IAS (Pre)1993

   

भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?

उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)1993

   

मेजा बांध का निर्माण हुआ है

उत्तर : कोठारी नदी पर,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

गन्ना, चुकंदर, स्वीट पी, चना, अरहर और फ्रासबीन किसके अतर्गत आते हैं?

उत्तर : त्रिपादप कुल,
IAS (Pre)1993

   

नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?

उत्तर : तृतीयक कोयला,
IAS (Pre)1993

   

विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?

उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)1993
UPPCS (Pre)2008

   

भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा को समाप्त करने की सिफारिश किसने की थी?

उत्तर : राजमन्नार आयोग,
IAS (Pre)1993

   

स्वर्ण सिंह समिति ने किस प्रश्न पर विचार किया?

उत्तर : मूल अधिकारों की तुलना में निदेशक तत्वों को अग्रता,
IAS (Pre)1993

   

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?

उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)1993

   

कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)1993

   

71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?

उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)1993

   

दल परिवर्तन विरोधी विधि को किस राज्य में 1979 में ही अधिनियम कर दिया गया था?

उत्तर : तमिलनाडु,
IAS (Pre)1993

   

73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में क्या प्रोत्साहित करेगा?

उत्तर : स्वशासन व्यवस्था,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

दक्षिण अमेरिका का वह कौन सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?

उत्तर : ब्यूनस आयर्स,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

महात्मा गांधी सेतु स्थित है

उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)1993

   

सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है

उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)1993

   

वेनेजुएला विश्व का बड़ा

उत्तर : तेल उत्पादक केन्द्र है ,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की परिभाषा के अनुसार वर्षा का दिन वह होता है, जब किसी विशेष स्थान पर इस वर्षा की मात्र इस प्रकार होती है

उत्तर : 24 घंटे में 2.5 मिमी से ऊपर,
IAS (Pre)1993

   

भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है

उत्तर : 21 जिलों में,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है

उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)1993

   

विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)1993
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Mains)2011

   

पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्र अधिक है?

उत्तर : कैल्शियम,
IAS (Pre)1993

   

सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होने की संभावना है?

उत्तर : छः से सात,
IAS (Pre)1993

   

झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है

उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)1993

   

हेलासिकी राजधानी है

उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)1993

   

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है

उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)1993

   

कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?

उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि

उत्तर : वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो,
IAS (Pre)1993

   

व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?

उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)1993
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?

उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre)2014

   

दो महानुभाव उप-राष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहे

उत्तर : डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि ,
IAS (Pre)1993

   

राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?

उत्तर : केवल विधान सभा में ,
MPPCS (Pre)1993

   

किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?

उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)1993
UPPCS (Pre)2006

Showing 10,321-10,360 of 10,740 items.