लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है

उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?

उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre) 1994
UPPCS (Mains)2005

   

संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)1994

   

राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre) 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए

उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre) 1994

   

राज्य सभा के प्रत्याशी हेतु अधिवास संबंधी प्रावधान

उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा में एक बात में अंतर है कि लोक सभा का निर्वाचन तो कोई प्रत्याशी भारत के किसी भी राज्य से लड़ सकता है पर राज्य सभा का प्रत्याशी सामान्यतः वहीं का होना चाहिए जहां से वह प्रत्याशी बन रहा है ,
IAS (Pre)1994

   

किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?

उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre) 1994

   

किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?

उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2005

   

भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है

उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2001

   

भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी

उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre) 1994

   

भारत विस्तृत है

उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre) 1994

   

प्रकाश वर्ष इकाई है

उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)1994

   

विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है

उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

अवसादी शैल के लिए सत्य है

उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

हिमालय की रचना समानांतर वति श्रेणियों से हुई है, जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है

उत्तर : वृहत्त हिमालय श्रेणी,
IAS (Pre)1994

   

किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है

उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Pre)2001

   

‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है

उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)1994

   

मौनालोआ उदाहरण है

उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre) 1994

   

हिमालय में हिम रेखा किसके बीच होती है?

उत्तर : 4300 से 6000 मीटर उत्तर में,
39th BPSC (Pre) 1994

   

इंसुलिन प्राप्त होता है

उत्तर :

डहेलिया की जड़ों से

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?

उत्तर :

पुटिका

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

‘नृरांस प्राणी है

उत्तर :

ह्नेल

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

मां पौधे की भांति पौधा मिलता है

उत्तर :

तना काट से

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

मधुमक्खी समुदाय के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते है?

उत्तर :

नर्तन से

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था

उत्तर :

डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

,
MPPCS (Pre)1994
UP Lower Sub. (Mains) 2004

   

विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है

उत्तर :

रैफ्रलेसिया

,
39th BPSC (Pre) 1994
UPPCS (Pre)1998

   

सक्रिय उपर्जित असंक्रामकता किसके उत्पादन का परिणाम है?

उत्तर :

एन्टीबॉडीज

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है

उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)1994

   

ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि

उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)1994

   

भारत का योजना आयोग है

उत्तर : एक सलाहकार संस्था ,
RAS/RTS (Pre) 1994
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है

उत्तर : स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना अब समावेशी विकास को योजना का प्रमुख लक्ष्य माना जा रहा है,,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी

उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)1994

   

भोजन, काम और उत्पाद का नारा था

उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

वायु एक

उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre) 1994

   

छोटा नागपुर पठार पर स्थित औद्योगिक कस्बा है

उत्तर : रांची,
39th BPSC (Pre) 1994

   

अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण समिति की स्थापना की गई थी

उत्तर : प्रथम योजना (स्थापना वर्ष 1956),
RAS/RTS (Pre) 1994

   

एक माइक्रॉन बराबर है

उत्तर : 1.100 मिलीमीटर ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?

उत्तर :

क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।

,
UPPCS (Pre)1994

   

पारद धातु मिश्रण

उत्तर :

पारद युक्त मिश्र धातु होती है

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि

उत्तर :

बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है

,
UPPCS (Pre)1994

Showing 10,121-10,160 of 10,740 items.