लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है
उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?
उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 1994
राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए
उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?
उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी
उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत विस्तृत है
उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)
, 1994
विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है
उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अवसादी शैल के लिए सत्य है
उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
मौनालोआ उदाहरण है
उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हिमालय में हिम रेखा किसके बीच होती है?
उत्तर : 4300 से 6000 मीटर उत्तर में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
इंसुलिन प्राप्त होता है
उत्तर : डहेलिया की जड़ों से
39th BPSC (Pre)
, 1994
एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
उत्तर : पुटिका
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘नृरांस प्राणी है
उत्तर : ह्नेल
39th BPSC (Pre)
, 1994
मां पौधे की भांति पौधा मिलता है
उत्तर : तना काट से
39th BPSC (Pre)
, 1994
मधुमक्खी समुदाय के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते है?
उत्तर : नर्तन से
39th BPSC (Pre)
, 1994
हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
MPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Mains)
, 2004
विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है
उत्तर : रैफ्रलेसिया
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
सक्रिय उपर्जित असंक्रामकता किसके उत्पादन का परिणाम है?
उत्तर : एन्टीबॉडीज
RAS/RTS (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारत का योजना आयोग है
उत्तर : एक सलाहकार संस्था ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना अब समावेशी विकास को योजना का प्रमुख लक्ष्य माना जा रहा है,,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भोजन, काम और उत्पाद का नारा था
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
वायु एक
उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर पठार पर स्थित औद्योगिक कस्बा है
उत्तर : रांची,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण समिति की स्थापना की गई थी
उत्तर : प्रथम योजना (स्थापना वर्ष 1956),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
एक माइक्रॉन बराबर है
उत्तर : 1.100 मिलीमीटर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
पारद धातु मिश्रण
उत्तर : पारद युक्त मिश्र धातु होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
UPPCS (Pre)
, 1994