ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
उत्तर : 1829 ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन हुए?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
उत्तर : ए-एल- श्रीवास्तव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रें में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण ,
MPPCS (Pre)
, 1996
तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 1996
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है
उत्तर : बांगर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
उत्तर : उड़द,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 25 ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
उत्तर : एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर : अपने पद ग्रहण के दिन से,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है
उत्तर : एक संवैधानिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों पर आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी
उत्तर : 6,
IAS (Pre)
, 1996
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से,
MPPCS (Pre)
, 1996
राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?
उत्तर : 12,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह
उत्तर : अनुच्छेद 352 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल है
उत्तर : शांति वन (जे-एल- नेहरू), शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी),
UPPCS (Pre)
, 1996
कांडला बंदरगाह स्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन है
उत्तर : कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 1996
देश की वृद्धि में कौन गैर आर्थिक तत्व है?
उत्तर : सामाजिक व्यवहार,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : 1 जनवरी, 1991 को राजस्थान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है
उत्तर : मुंबई (NSE), ,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक थे
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए
उत्तर : पैलियोजोइक महाकल्प में,
41st BPSC (Pre)
, 1996
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं
उत्तर : विषुवत रेखा के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रेडियों तरंगों के विशेषण के लिए वायुमंडल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
उत्तर : आयनमण्डल (आयनोस्फियर),
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2005
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है
उत्तर : 15-20 किमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
लातूर किस प्रांत में है?
उत्तर : महाराष्ट्र ,
MPPCS (Pre)
, 1996
‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
उत्तर : महाराष्ट्र का अंग है,
41st BPSC (Pre)
, 1996