भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
उत्तर : आयरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1998
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश से प्रभावित हुए थे?
उत्तर : आइरिश गणतंत्र ,
UPPCS (Pre)
, 1998
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
उत्तर : सांख्य दर्शन,
UPPCS (Pre)
, 1998
द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है
उत्तर : तोरण के उपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुद्राराक्षस की रचना किसने की?
उत्तर : विशाखदत्त,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2012
कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था
उत्तर : अग्निमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में शिक्षित मध्यवर्ग ने 1857 के विद्रोह में क्या भूमिका निभायी?
उत्तर : 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल क्यों हुआ?
उत्तर : भारतीय सिपाहियों में उद्देश्य की एकता की कमी थी; प्रायः भारतीय राजाओं ने ब्रिटिश सरकार का साथ दिया; ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
‘दीन-ए-इलाही’ का प्रचार किस शासक ने किया था?
उत्तर : अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1998
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
उत्तर : भील विद्रोह,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : बिरसा,
UPPCS (Pre)
, 1998
47th BPSC (Pre)
, 2005
नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियॉट’ के संपादक कौन थे?
उत्तर : हरिशचंद्र मुखर्जी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (GIC)
, 2010
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 1998
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इस पर जोर दिया कि ईश्वर तक पहुंचने के कई मार्ग हो सकते हैं?
उत्तर : रामकृष्ण परमहंस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
तराईन का दूसरा युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 1192,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2005
असीरगढ़ का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1601,
UPPCS (Pre)
, 1998
फ्रांसीसी दक्कन में किस शक्ति के कारण अपना शासन स्थापित करने में असफल रहे? -
उत्तर : अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस क्रम में यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया?
उत्तर : पुर्तगाली डच अंग्रेज फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : ए.ओ.ह्यूम,
UPPCS (Pre)
, 1998
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : खान बहादुर,
UPPCS (Pre)
, 1998
दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, "राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
उत्तर : सुकरचकिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
उत्तर : तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : मिनहाज-उस-सिराज,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक हैं?
उत्तर : जियाउद्दीन बरनी,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताजुल मासिर के लेखक है?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Pre)
, 1997
तबकात-ए-नासिरी के लेखक है?
उत्तर : मिनहाजुद्दीन-सिराज ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009