गांव आर्थिक इकाई के रूप में नियोजन का मुख्य आधार है, इस उपागम को क्या कहते हैं?
उत्तर : बॉटम-अप्रोच (नीचे से ऊपर का दृष्टिकोण) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : रियो डी-जनेरियों ,
MPPCS (Pre)
, 1998
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है।
उत्तर : शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को, वन्य एवं अन्य जीव अधिकारियों को तथा वन्य जीव संरक्षकों को ,,
UPPCS (Pre)
, 1998
एशियाटिक बब्वर शेर का निवास कहां है।
उत्तर : गिर वन,
MPPCS (Pre)
, 1998
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ (सार्वभौम शांति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
उत्तर : राजनीतिक उदारता, धार्मिक सहनशीलता, उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण,,
UPPCS (Pre)
, 1998
नमक और बर्फ के मिश्रण से 0°C के नीचे तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : नमक बर्फ के हिमांक को घटा देता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मिश्र धातु नहीं है
उत्तर : तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
उ.प्र. में मुख्यमंत्री रहे व्यक्तियों का नाम काल क्रम में बताएं
उत्तर : म्पूर्णानंद, सुचेता कृपलानी, चौ. चरणसिंह, पं. कमलापति त्रिपाठी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है
उत्तर : तरंग एवं कण दोनों के समान
42nd BPSC (Pre)
, 1998
ऊर्जा रूपांतरणों में से किस के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
उत्तर : प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 1998
कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : लेड टेट्रा एथिल
UPPCS (Pre)
, 1998
दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
उत्तर : आयनमंडल
UPPCS (Pre)
, 1998
बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1998
क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : एक्स किरणें
RAS/RTS (Pre)
, 1998
डायनासोर थे
उत्तर : मेसोजोइक सरीसृप
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्रयूज तार जिस धातु की बनी होती है
उत्तर : उसका गलनांक कम एवं प्रतिरोध अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1998
मरूस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र कैसे होते हैं
उत्तर : काफी लंबे
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
आधुनिक आयुर्वैज्ञानिक विज्ञान में नाभिकीय औषधिया नैदानिक और उपचार के प्रभावी उपकरणों के रूप में उभर रही है। ये वास्तव में
उत्तर : रेडियों-आइसोटोप्स हैं
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, बताइए, पोखरण किस राज्य में है?
उत्तर : राजस्थान
MPPCS (Pre)
, 1998
मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ‘ड्राप्सी’ का कारण निम्न में से कौन सा एक नहीं हो सकता है (जैसा की भारत में हुआ)
उत्तर : धान की भूसी का तेल में मिलावट
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मलेरिया तथा डेंगू में क्या उभ्यनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : मच्छर प्रजाति
UPPCS (Pre)
, 1998
यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीडि़त होने की संभावना होती है?
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
ल्यूकीमिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
UPPCS (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विटामिन्स क्या होते हैं?
उत्तर : कार्बनिक यौगिक
MPPCS (Pre)
, 1998
विश्व का द्रुतगम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाता है
उत्तर : 1012 संक्रियाएं प्रति सेकंड
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
केला जो एक फल के रूप में अत्यधिक मूल्यवान भोज्य-पदार्थ माना जाता है, के प्रति 100 ग्राम में होता है
उत्तर : ऊर्जा की 89 Kcal/100gm.
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पपीता में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर : विटामिन ‘सी’
MPPCS (Pre)
, 1998
‘जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से लुप्त हो जाता है वह है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
UPPCS (Mains)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2009
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का आधिकारिक उपयोग रणनीति है
उत्तर : आंध्र प्रदेश सरकार की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था
उत्तर : जौ/यव,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताम्रपाषाण काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
उत्तर : उत्तर से दक्षिण की ओर,
UPPCS (Pre)
, 1997
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?
उत्तर : भोपाल,
MPPCS (Pre)
, 1997
मोहनजोदड़ों की हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे
उत्तर : सर जॉन मार्शल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?
उत्तर : नौवां मंडल,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
उत्तर : सामवेद,
UPPCS (Pre)
, 1997
अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में प्राप्त होता है?
उत्तर : कंठोपनिषद में,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 1999
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
उत्तर : परुष्णी,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण जिस राज्य में हुआ था, वह है
उत्तर : मल्ल,
MPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2011