किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
उत्तर : इन्सुलिन
44th BPSC (Pre)
, 2000
रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है
उत्तर : कार्बन डाइ ऑक्साइड
MPPCS (Pre)
, 2000
किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया
उत्तर : डेविस
44th BPSC (Pre)
, 2000
वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है
उत्तर : इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
UPPCS (Pre)
, 2000
लघु अवधि ऋण की अवधि है
उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
सत्यम समिति का संबंधित है
उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है
उत्तर : उत्तल लेंस
44th BPSC (Pre)
, 2000
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
उत्तर : मिथेन
44th BPSC (Pre)
, 2000
जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति
उत्तर : बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2000
मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : डायलिसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है
उत्तर : एन्जाइम
44th BPSC (Pre)
, 2000
पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर : फोटोसिंथेसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया
उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
Y2K समस्या का संबंध है
उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?
उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?
उत्तर : क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन
UPPCS (Pre)
, 2000
विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर ऊर्जा प्राप्त होता है
उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध
उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)
, 2000
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : ऊर्ध्वपातन
44th BPSC (Pre)
, 2000
सर्वाधिक कठोर तत्व है
उत्तर : हीरा
44th BPSC (Pre)
, 2000
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Pre)
, 2000
धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
उत्तर : पारा
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
उत्तर : ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
स्टील में कितना कार्बन होता है
उत्तर : 0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : दाब मापने में
MPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (GIC)
, 2010
शुष्क बर्फ कहते है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
पानी का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का पानी
MPPCS (Pre)
, 2000
फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
उत्तर : स्कंदन
RAS/RTS (Pre)
, 2000
डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
44th BPSC (Pre)
, 2000
वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है
उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।
उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।
उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)
, 1999
केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।
उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है
उत्तर : CO2 गैस
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
उत्तर : नीला, हरा, पीला
RAS/RTS (Pre)
, 1999