किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है

उत्तर :

इन्सुलिन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है

उत्तर :

कार्बन डाइ ऑक्साइड

,
MPPCS (Pre)2000

   

किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया

उत्तर :

डेविस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है

उत्तर :

इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

,
UPPCS (Pre)2000

   

लघु अवधि ऋण की अवधि है

उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सत्यम समिति का संबंधित है

उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)2000

   

सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है

उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)2000

   

पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है

उत्तर :

उत्तल लेंस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है

उत्तर :

मिथेन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति

उत्तर :

बढ़ जाती है

,
UPPCS (Pre)2000

   

मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

डायलिसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है

उत्तर :

एन्जाइम

,
44th BPSC (Pre)2000

   

पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है

उत्तर :

फोटोसिंथेसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया

उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

Y2K समस्या का संबंध है

उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?

उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?

उत्तर :

क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन

,
UPPCS (Pre)2000

   

विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)2000

   

सौर ऊर्जा प्राप्त होता है

उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)2000

   

संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध

उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)2000

   

ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

ऊर्ध्वपातन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

सर्वाधिक कठोर तत्व है

उत्तर :

हीरा

,
44th BPSC (Pre)2000

   

आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?

उत्तर :

सोडियम

,
UPPCS (Pre)2000

   

धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?

उत्तर :

पारा

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि

उत्तर :

ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश

,
MPPCS (Pre)2000

   

स्टील में कितना कार्बन होता है

उत्तर :

0.1 से 2% तक

,
MPPCS (Pre)2000

   

बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

दाब मापने में

,
MPPCS (Pre)2000
UPPCS (GIC)2010

   

शुष्क बर्फ कहते है

उत्तर :

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

पानी का शुद्धतम रूप है

उत्तर :

वर्षा का पानी

,
MPPCS (Pre)2000

   

फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

उत्तर :

स्कंदन

,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है

उत्तर :

नाइट्रस ऑक्साइड

,
44th BPSC (Pre)2000

   

वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है

उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)2000

   

सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)2000

   

पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।

उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)2000

   

ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।

उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)1999

   

केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।

उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?

उत्तर :

H2SO4

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है

उत्तर :

CO2 गैस

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं

उत्तर :

अवतल दर्पण

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है

उत्तर :

नीला, हरा, पीला

,
RAS/RTS (Pre) 1999

Showing 8,841-8,880 of 10,740 items.