धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?

उत्तर :

पारा

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि

उत्तर :

ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश

,
MPPCS (Pre)2000

   

स्टील में कितना कार्बन होता है

उत्तर :

0.1 से 2% तक

,
MPPCS (Pre)2000

   

बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

दाब मापने में

,
MPPCS (Pre)2000
UPPCS (GIC)2010

   

शुष्क बर्फ कहते है

उत्तर :

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

पानी का शुद्धतम रूप है

उत्तर :

वर्षा का पानी

,
MPPCS (Pre)2000

   

फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

उत्तर :

स्कंदन

,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है

उत्तर :

नाइट्रस ऑक्साइड

,
44th BPSC (Pre)2000

   

पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है

उत्तर :

उत्तल लेंस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है

उत्तर :

मिथेन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है

उत्तर :

मैकेनिकल ऊर्जा

,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है

उत्तर :

टंगस्टन

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Pre)2011

   

सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है

उत्तर :

क्लोरोक्विन

,
UPPCS (Pre)2000

   

विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?

उत्तर :

नाइट्रोजन, आर्गन,

,
MPPCS (Pre)2000

   

तृणभक्षी है, एक

उत्तर :

प्राथमिक उपभोक्ता

,
UPPCS (Pre)2000

   

अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है? जिससे लाखों रूपये की बचत हो

उत्तर :

समान्य तापमान पर

,
UPPCS (Pre)2000

   

नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है

उत्तर :

सिरेमिक ऑक्साइड

,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है

उत्तर :

शून्य

,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है

उत्तर :

जर्मेनियम

,
44th BPSC (Pre)2000

   

तारें अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है

उत्तर :

नाभिकीय संलयन तथा गुरुत्वीय संकुचन से

,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?

उत्तर :

72

,
MPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कौन-सा लक्षण हृदयघात (Heart Attack) से संबंधित नहीं है?

उत्तर :

टांगों में दर्द

,
MPPCS (Pre)2000

   

जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति

उत्तर :

बढ़ जाती है

,
UPPCS (Pre)2000

   

मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

डायलिसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है

उत्तर :

एन्जाइम

,
44th BPSC (Pre)2000

   

पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है

उत्तर :

फोटोसिंथेसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया

उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

Y2K समस्या का संबंध है

उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?

उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?

उत्तर :

क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन

,
UPPCS (Pre)2000

   

किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है

उत्तर :

इन्सुलिन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है

उत्तर :

कार्बन डाइ ऑक्साइड

,
MPPCS (Pre)2000

   

किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया

उत्तर :

डेविस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है

उत्तर :

इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

,
UPPCS (Pre)2000

   

अथर्ववेद में किसका उल्लेख मिलता है?

उत्तर : औषधियों से संबंधित,
MPPCS (Pre)1999

   

ऋग्वेद में किसका वर्णन मिलता है?

उत्तर : ईश्वर महिमा,
MPPCS (Pre)1999

   

यजुर्वेद में किसका वर्णन किया गया है?

उत्तर : बलिदान विधि,
MPPCS (Pre)1999

   

सामवेद में वर्णन किया गया है?

उत्तर : संगीत,
MPPCS (Pre)1999

   

‘यज्ञ’ संबंधि विधि-विधानों का पता चलता है

उत्तर : यजुर्वेद से,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

उपनिषद काल के राजा अश्वपति शासक थे

उत्तर : केकय के,
UPPCS (Pre)1999

Showing 8,841-8,880 of 10,740 items.