संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है
उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2007
सार प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2007
मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)
, 2007
अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है
उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है
उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2007
सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?
उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2015
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘वरुणा’ प्रजाति है
उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)
, 2007
जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है
उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)
, 2007
अरहर का जन्म स्थान है
उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था
उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007