अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?
उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो से सम्बद्ध देश है
उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2009
पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है
उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी
उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है
उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां
उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)
, 2009
अंतर्मद्वीपीय देश है
उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
स्थलाबाधित देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?
उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं
उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2009
कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है
उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 2009