- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Pre)
, 2005
आंवला (Aonla) क्या है?
उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2005
विस्फोटक के निर्माण में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
उ.प्र. राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1962 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष है
उत्तर : वर्ष 1963,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1975,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में ग्राम-प्रधान का निर्वाचन किसे होता है?
उत्तर : पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तरप्रदेश के किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
उत्तर : बागपत
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सुरहाताल पक्षी विहार कहां स्थित है
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की किन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय में नहीं है
उत्तर : गोमती, बेतवा,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
खखार जनजाति पायी जाती है
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में उगाई गई फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है
उत्तर : मूंग,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर-प्रदेश में आरंभ की गई है
उत्तर : आंवला में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तरप्रदेश सरकार की कुल आगम प्राप्तियों में लगभग प्रतिशत प्राप्त होता है
उत्तर : व्यापार कर से
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तरप्रदेश में परंपरागत औद्योगिक वस्तु क्षेत्र उत्पादन में मीटन के रूप मेंअधिकतम योगदान है
उत्तर : चीनी का,
UPPCS (Mains)
, 2002
वर्ष 2000 में घोषित उ.प्र. की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 शिशु तक करना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में उत्तर-प्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : जौ (वर्तमान में प्रथम-राजस्थान तथा द्वितीय स्थान पर उ.प्र. है,
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तर-प्रदेश के प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2002