- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009
होली संबंधित है
उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)
, 2009
बहराइच का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)
, 2009
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है
उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)
, 2009
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है
उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उर्वरक कारखाना स्थापित है
उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है
उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
आगरा स्थित दयाल बाग किससे सम्बंधित है?
उत्तर : राधास्वामी पंथ से,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में 71वां जनपद कौन-सा है?
उत्तर : कासगंज नगर,
UPPCS (Mains)
, 2008
वर्तमान में उत्तर-प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 18:75,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उ.प्र. में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी?
उत्तर : 16 मई से 30 जून, 2010 तक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?
उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक हैवह है
उत्तर : खाद्यान्न,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश का द्वितीय स्थान हैकिसके उत्पादन में
उत्तर : धान के,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किन फसल समूहों के उत्पादन में उत्तरप्रदेश संपूर्ण देश में अग्रणी है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह
उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अम्बेडकर नगर, कानपुर देहात, जालौन के जिला मुख्यालय है
उत्तर : अकबरपुर, अकबरपुर माती, उरई,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टेराकोटा का संबंध है
उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
चीनी मिट्टी के बर्तन का केंद्र है
उत्तर : चिनहट,
UPPCS (Mains)
, 2008
डीजल लोकोमोटिव कारखाना स्थापित है
उत्तर : वाराणसी में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2008
महर्षि वाल्मीक आश्रम कहां स्थापित है?
उत्तर : बिठूर,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है
उत्तर : औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है
UPPCS (Pre)
, 2007
वर्ष 2007-11 के मध्य उ.प्र. में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा थी
उत्तर : 61.9 वर्ष (2014 में 62.9),
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2007