- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है
उत्तर : भेंड़ की
RAS/RTS (Pre)
, 1997
डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद आधारित है
उत्तर : ओवरप्रोडक्सन, स्ट्रगल फॅार एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स, सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट
MPPCS (Pre)
, 1997
आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : मिथेन के
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं
उत्तर : कवक एंव शैवाल से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बहुचर्चित ‘बबल बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि
उत्तर : रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
विटामिन सी का रासायनिक नाम है
उत्तर : एस्कॉर्बिक अम्ल
42nd BPSC (Pre)
, 1997
गर्म रूधिर वाले जन्तु वे होते है जो शरीर के तापक्रम को
उत्तर : हमेशा एक सा बनाये रखते है
RAS/RTS (Pre)
, 1996
मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है
उत्तर : आठ टांगे
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, वह प्राप्त होती है
उत्तर : आवृतवीजी पादप से
RAS/RTS (Pre)
, 1996
मरूस्थलीय पौधों की जडे़ लम्बी होती है, क्योंकि
उत्तर : जडे़ं पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा रोग मच्छर के काटने से होता है?
उत्तर : डेंगू
RAS/RTS (Pre)
, 1996
शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?
उत्तर : ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना
MPPCS (Pre)
, 1996
पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : रिनो वायरस
UPPCS (Pre)
, 1996
किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?
उत्तर : जीवाणु
RAS/RTS (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
भोजन के वर्ग में प्रतियूनिट कैलोरी की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : वसा में
RAS/RTS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1999
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
साइनोकोबालामिन है
उत्तर : विटामिन B12
UPPCS (Pre)
, 1996
इंटरनेट है
उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)
, 1996
सफेद किट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है
उत्तर : सरसों का
RAS/RTS (Pre)
, 1996
गेंहू पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं
उत्तर : काला किट एवं स्म्ट
RAS/RTS (Pre)
, 1996
अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?
उत्तर : सेक्रेटिन
UPPCS (Pre)
, 1996
कम्प्यूटर की भाषा है?
उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre)
, 1996
मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है
उत्तर : पिट्यूटरी
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?
उत्तर : लाख
UPPCS (Pre)
, 1996
‘वर्ल्ड’ हेल्थ आर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय है
उत्तर : जेनेवा
MPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण क्या है?
उत्तर : पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 1995
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
उत्तर : जीवित व मृत जानवरों दोनों का
UPPCS (Pre)
, 1995
वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है, लगभग
उत्तर : 2,000,000,000 वर्ष पूर्व
40th BPSC (Pre)
, 1995
आर्कियोप्टेरिक्स है
उत्तर : जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
40th BPSC (Pre)
, 1995
डॅाल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं
उत्तर : स्तनधारी में
40th BPSC (Pre)
, 1995
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
उत्तर : कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?
उत्तर : 12
MPPCS (Pre)
, 1995
पोलियों के टीके की खोज की
उत्तर : जोन्स साल्क
UPPCS (Pre)
, 1995
विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 1995
गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है
उत्तर : रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
RAS/RTS (Pre)
, 1995