- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप है
उत्तर : जंभिका दंत के
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एलोवेरा
उत्तर : आवृतबीजी
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
आलू है, एक
उत्तर : कंद
MPPCS (Pre)
, 2016
मिर्ची की तीक्ष्णता का कारण है
उत्तर : कैप्सैइसिन की उपस्थिति
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं
उत्तर : हरित पादप
MPPCS (Pre)
, 2016
अफीम का मुख्य अवयव है
उत्तर : मार्फीन
UPPCS (Mains)
, 2016
डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है
उत्तर : डिऑक्सीराइबोज
UPPCS (Mains)
, 2016
पशुओं, विशेषतः दुधारू-गाय, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव उर्वरक है
उत्तर : एजोला
RAS/RTS (Pre)
, 2016
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है
उत्तर : वुलीमिया से
UPPCS (Pre)
, 2016
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
उत्तर : सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
स्तनधारियों में श्वसन होता है
उत्तर : फुस्फुस (फेफड़ों) द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2016
मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
उत्तर : ‘O समूह’
UPPCS (Pre)
, 2016
ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है
उत्तर : श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
UPPCS (Pre)
, 2016
किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाइवैलेंट ओ. आर. वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है
उत्तर : पोलियो
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘एथलीट फुट’ बीमारी होती है
उत्तर : फफूंदी से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज
UPPCS (Mains)
, 2016
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre)
, 2016
मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre)
, 2016
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
उत्तर : मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
उत्तर : गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन ''B-3'' की कमी से होता है
उत्तर : पेलाग्रा
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
करनाल बंट रोग संबंधित है
उत्तर : गेंहू के फसल से
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
उत्तर : स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद
उत्तर : फ्लेवर-सेवर टमाटर
RAS/RTS (Pre)
, 2016
गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?
उत्तर : क्रोम,
MPPCS (Pre)
, 2016
कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
उत्तर : सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
MPPCS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
उत्तर : एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
उत्तर : अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
स्टार्च है, एक
उत्तर : पॉलीसैकेराइड
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा अल्फा- लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है?
उत्तर : अलसी
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट ,
MPPCS (Pre)
, 2016
http का पूरा नाम है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
उत्तर : समेकित परिपथ,
MPPCS (Pre)
, 2016
एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?
उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre)
, 2016
फलों का पकना होता है
उत्तर : एथिलीन के कारण
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
उत्तर : यकृत
MPPCS (Pre)
, 2016