- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिट्टियां
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999
लावा मिट्टियां पाई जाती हैं
उत्तर : मालवा पठार में,
UPPCS (Pre)
, 1998
मंगलम सिंचाई परियोजना है
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
उत्तर : खेतों में जिप्सम का उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है
उत्तर : बांगर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
उत्तर : उड़द,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है, जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का कारण है
गत 25 वर्षां में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है
उत्तर : सरयू पार मैदान में,
UPPCS (Pre)
, 1995
सिनकोना के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय की तराई,
UPPCS (Mains)
, 1992
कौन-सा तरीका मिट्टी की उर्वरता प्राप्त करने का नहीं है
उत्तर : बीज संशोधन,
MPPCS (Pre)
, 1991
किस पौधे में फूल नहीं होते?
उत्तर : फर्न,
UPPCS (Pre)
, 1991
राजस्थान (इंदिरा) नहर कहां से निकलती है?
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 1991
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
उत्तर : खैर,
MPPCS (Pre)
, 1990
उष्णकटिबंधीय वन पाये जाते है
उत्तर : साइलेंट वैली क्षेत्र में
शंकुवृक्ष वन पाये जाते है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में
कच्छ वनस्पति पाये जाते है
उत्तर : सुंदरबन में
सागौन के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : मध्य भारत में
देवदार के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय के उच्च क्षेत्र में
सुन्दरी के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : सुन्दरवन में
उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन पाये जाते है
उत्तर : तराई क्षेत्र में
उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाये जाते है
उत्तर : मध्य गंगा मैदानी भाग में
अल्पाइन वन पाये जाते है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में
अचरा रत्नागिरि कच्छ वनस्पति पाये जाते है
उत्तर : महाराष्ट्र में
कुडापुर कच्छ वनस्पति पाये जाते है
उत्तर : कर्नाटक में
पिचावरम कच्छ वनस्पति पाये जाते है
उत्तर : तमिलनाडु में
प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है
उत्तर : तालाब