- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
‘दि रूट्स ऑफ एंशियंट इंडिया’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डब्ल्यू.ए. फेअरसर्विस,
UPPCS (Pre)
, 2016
चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : 1892,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट 1853 ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अगस्त 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने 19 मई 1928 को बंबई में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डॉ. एम.ए. अंसारी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
पांडिचेरी किसका उपनिवेश रहा है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
डचों द्वारा किस शहर को अपना व्यापारिक केंद्र बनाया गया?
उत्तर : मद्रास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains)
, 2016
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
उत्तर : मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
“1853 में जन्मे ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये "इंडियन स्पेक्टेटर" तथा "वायस ऑफ इंडिया" के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।" किसके विषय में है?
उत्तर : बी.एम. मालाबारी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : (वर्ष 1940-1946) अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
देवबंद आंदोलन यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2016
ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1905 के दौरान कौन गवर्नर जनरल रहा?
उत्तर : लार्ड मिटो,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
, 2017
कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था?
उत्तर : फिरोजशाह मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने 1904 में लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था?
उत्तर : जी.के. गोखले,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सी-विजय राघव चेरियार ने अध्यक्षता की थी?
उत्तर : (नागपुर अधिवेशन 1920),
UPPCS (Pre)
, 2016
किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?
उत्तर : नमक सत्याग्रह,
UPPCS (Mains)
, 2016
अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था?
उत्तर : लाल कुर्ती (रेड शर्ट),
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर : पूना समझौता ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
किसने नील की खेती के संबंध में चंपारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसके विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ की उपाधि परित्याग कर दिया था?
उत्तर : जलियांवाला बाग जनसंहार,
UPPCS (Pre)
, 2016
ब्रिटिश भारत का वह कौन-सा प्रांत है जहाँ 1937 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मंत्रिमंडल नहीं बना?
उत्तर : बंगाल, पंजाब ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बारिंद्र घोष किससे जुड़े हुए थे?
उत्तर : अनुशीलन समिति से,
UPPCS (Pre)
, 2016
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?
उत्तर : मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
उत्तर : 1929 ई. में,
UPPCS (Mains)
, 2015
महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?
उत्तर : वाराणसी (B.H.U.) में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?
उत्तर : कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015