- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
हॉकिन्स भारत कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1608-1611,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
टॉमस रो भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1615-1619,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मनुची भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1653-1708 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
राल्फ फिश भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1585-1586, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
"मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।" किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जहाँगीर ने मुख्यतया किस कला को संरक्षण दिया था?
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
बहादुरपुर का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 24 फरवरी 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खजुआ (खजवा) का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 5 जनवरी 1659,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने महाभारत का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ था?
उत्तर : - रायगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे
उत्तर : अरब के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
गजनी राजवंश का संस्थापक था?
उत्तर : अल्पतगीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??
उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre)
, 2015
‘ढाई दिन का झोंपड़ा’ क्या है?
उत्तर : मस्जिद,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
चंगेज खान का मूल नाम था?
उत्तर : तेमुचिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे
उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)
, 2015
तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
शेरशाह को दफनाया गया था
उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने रामायण की फारसी भाषा में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Mains)
, 2015
खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
उत्तर : जहाँगीर,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?
उत्तर : खुर्रम,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
उत्तर : कलीम,
UPPCS (Mains)
, 2015
सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
उत्तर : मीर जुमला ,
UPPCS (Mains)
, 2015
गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)
, 2015
पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक धर्मनिरपेक्ष लेखक नहीं था?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किए तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2014
सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
उत्तर : बलबन, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)
, 2014